गलत ई-चालान से हैं परेशान तो ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत, 72 घंटे में होगा समस्या का समाधान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 15, 2019 05:43 PM2019-11-15T17:43:41+5:302019-11-15T17:43:41+5:30

अगर आप गलत ई-चालान की समस्या से जूझ रहे हैं तो यूपी ट्रैफिक पुलिस की इस वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अब तक इस वेबसाइट पर कुल 62 ई-चालान दर्ज हुए हैं, जिनमें 61 शिकायतों को सॉल्व कर दिया गया है।

UP Traffic Police E Challan: Tips to resolve e challan at up traffic police official website in hindi | गलत ई-चालान से हैं परेशान तो ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत, 72 घंटे में होगा समस्या का समाधान

गलत ई-चालान से हैं परेशान तो ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत

Highlightsयूपी ट्रैफिक पुलिस की एक वेबसाइट है। यहां लोग अपने गलत ई-चालान की शिकायत को दर्ज करा सकेंगे72 घंटों के भीतर ही लोगों की शिकायतों को दूर किया जाता है

जब से नए ट्रैफिक नियम लागू हुए हैं, तब से चालान की संख्या बढ़ गई है। वहीं, सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ई-चालान को भी शुरू किया है। हालांकि, कई लोग गलत ई-चालान के वजह से परेशान भी है।

इन गलत ई-चालान की शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों को ट्रैफिक पुलिस ऑफिस जाना पड़ता है, जिसकी वजह से उनका समय भी बर्बाद होता है। अगर आपके ई-चालान में भी गड़बड़ी हुई है तो हम आपकी इस समस्या को दूर करेंगे। हम आपको इस खबर में चालान से जुड़ी बड़ी जानकारी देने वाले है जो आपके बहुत काम आएगी।

72 घंटों में सुलझेगी समस्या

दरअसल, यूपी ट्रैफिक पुलिस की एक वेबसाइट है। यहां लोग अपने गलत ई-चालान की शिकायत को दर्ज करा सकेंगे। यहां 72 घंटों के भीतर ही लोगों की शिकायतों को दूर किया जाता है। अब तक इस वेबसाइट पर कुल 62 ई-चालान दर्ज हुए हैं, जिनमें 61 शिकायतों को सॉल्व कर दिया गया है।

कैसे दर्ज कराएं शिकायत

1- गलत ई-चालान की शिकायत दर्ज करने के लिए आपको http://trafficpolicenoida.in पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने ई-चालान ट्रैफिक और मैनेजमेंट का पेज ओपन होगा।

2- इसके बाद आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ होम पेज और शिकायत का ऑप्शन दिखाई देगा।

3- यहां आपको क्लिक करने पर रजिस्टर न्यू और चेक स्टेटस का विकल्प मिलेगा।

4- अगर आप पहली बार या नई शिकायत दर्ज कर रहे हैं तो रजिस्टर न्यू पर क्लिक करें।

5- यहां एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको नाम, ई-मेल और मोबाइल नंबर एंटर करना पड़ेगा।

6- इस प्रोसेस के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा, जिस सबमिट करें।

7- इसके बाद आपको कार या बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर, डीएल नंबर और चालान का नंबर भरना होगा।

8- अब आप चालान की फोटो के साथ शिकायत दर्ज करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर शिकायत नंबर आएगा।

9- ट्रैफिक पुलिस अब 72 घंटे के अंदर आपकी शिकायत का निपटारा कर उसका स्टेटस साइट पर पोस्ट करेगी।

Web Title: UP Traffic Police E Challan: Tips to resolve e challan at up traffic police official website in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे