ट्विटर से जल्द हटने वाला है ये पॉपुलर फीचर, यूजर्स की बढ़ेगी मुश्किलें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 7, 2019 10:44 AM2019-11-07T10:44:54+5:302019-11-07T10:46:08+5:30

Twitter के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ डिजाइन ऐंड रिसर्च डेंटली डेविस ने एक ट्वीट में इस बात के संकेत दिए हैं। कंपनी इसके लिए अपने प्लैटफॉर्म पर नए एंटी-हरासमेंट फीचर्स ला सकती है।

Twitter may soon turn off retweet option and give users more control over mentions in Tweets latest tech news in hindi | ट्विटर से जल्द हटने वाला है ये पॉपुलर फीचर, यूजर्स की बढ़ेगी मुश्किलें

ट्विटर पर होने वाला है ये फीचर बंद

Highlightsडेविस की मानें तो यूजर्स जल्द ही खुद तय कर सकेंगे कि उनके ट्वीट को बाकी यूजर्स रीट्वीट कर सकेंगे या नहींडेविस ने ट्वीट के जरिए ये कहा कि वो यूजर के अनुभव को और अच्छा बनाने और बेहतर कंट्रोल देना चाहते हैं

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर अपने पॉपुलर फीचर को बंद करने पर विचार कर रही है। कंपनी इसके लिए अपने प्लैटफॉर्म पर नए एंटी-हरासमेंट फीचर्स ला सकती है। जिसकी वजह से ट्विटर पर रीट्वीट करने और ट्वीट पर दूसरे यूजर्स को मेंशन करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा।

Twitter के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ डिजाइन ऐंड रिसर्च डेंटली डेविस ने एक ट्वीट में इस बात के संकेत दिए हैं। डेविस ने अपने ट्वीट पर लिखा कि 2020 में वह प्लैटफॉर्म पर कौन से बदलाव होते देखना चाहते हैं। डेविस ने ट्वीट के जरिए ये कहा कि वो यूजर के अनुभव को और अच्छा बनाने और बेहतर कंट्रोल देना चाहते हैं।


जैसा कि एक यूजर अपने किसी खास ट्वीट को रिट्वीट करने का ऑप्शन बंद कर दे, एक यूजर को दूसरा यूजर उसके परमिशन के बिना मेंशन न कर पाएं, इसके अलावा एक यूजर अपनी मर्जी से किसी एक खास कन्वर्सेशन से बाहर हो सके।

डेविस की मानें तो यूजर्स जल्द ही खुद तय कर सकेंगे कि उनके ट्वीट को बाकी यूजर्स रीट्वीट कर सकेंगे या नहीं।

ट्वीट पर मेंशन करने वालों पर भी लगेगा कंट्रोल

रिसर्च डेविस का कहना है कि यूजर्स को Twitter पर मेंशन से जुड़ा बेहतर कंट्रोल मिलेगा। यूजर्स न सिर्फ बातचीत में से किसी दूसरे यूजर को मेंशन से हटा सकेंगे बल्कि खुद को रिमूव कर सकेंगे।

राजनीतिक विज्ञापन होंगे बंद

इसके पहले भी ट्विटर अपने प्लैटफॉर्म पर डिसीजन मेकिंग को लेकर ट्रांसपैरेंट रहने से जुडे़ और यूजर्स को बेहतर कंट्रोल देने के लिए फीचर्स देता रहा है। हाल ही में ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी ने अपने प्लैटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापन को बैन करने का फैसला लिया है।



 

डॉर्सी ने अपने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी और  इसके पीछे का कारण भी बताया। यूजर्स को 22 नवंबर से Twitter पर राजनीति से जुड़े विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे।

Web Title: Twitter may soon turn off retweet option and give users more control over mentions in Tweets latest tech news in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे