अगर आप भी हैं बड़ी स्क्रीन के शौकीन, तो ये 5 स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट

By स्वाति सिंह | Published: October 14, 2018 03:34 PM2018-10-14T15:34:10+5:302018-10-14T15:38:18+5:30

हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे पांच स्मार्टफोन की लिस्ट जिनकी स्क्रीन भी बडी है और वो परफॉर्मेंस भी दमदार देते हैं।

Top five big screen smartphones in india | अगर आप भी हैं बड़ी स्क्रीन के शौकीन, तो ये 5 स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट

अगर आप भी हैं बड़ी स्क्रीन के शौकीन, तो ये 5 स्मार्टफोन्स हैं बेस्ट

स्मार्टफोन खरीदने के लिए लोगों की अलग-अलग प्राथमिकताएं होती हैं अगर आपकी चॉइस बड़े स्क्रीन वाले मोबाइल फोन हैं तो यहाँ अच्छे बड़े स्मार्टफोन की लिस्ट हैं जो आप खरीद सकते हैं। हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे पांच स्मार्टफोन की लिस्ट जिनकी स्क्रीन भी बडी है और वो परफॉर्मेंस भी दमदार देते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 

गैलेक्सी नोट 8 सैमसंग का 6.3 इंच का फैबलेट है। इसमें Quad HD+ Super AMOLED(2960x1440 पिक्सल) (521ppi)इन्फिनिटी डिस्प्ले है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल का है। इसमें छह GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन 64GB/128GB/256GB के स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 3300 mAh की बैटरी है। फोन में वायरलेस चार्जिंग और USB-C से फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लस 

गैलेक्सी नोट 8 की तुलना में सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लस का डिस्प्ले थोड़ा छोटा है। यह भारतीय बाजार में फिलहाल उपलब्ध स्मार्टफोन में सबसे खूबसूरत फोन में से एक है। गैलेक्सी एस 8 प्लस में 6.2 इंच की क्वॉड एचडी प्लस सुपर एमोलेड स्क्रीन है। इसमें Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 835 प्रोसेसर दिए गए हैं। दोनों में 4 GB रैम है, और इनकी इंटरनल मेमोरी 64 GB है। माइक्रो एसडीकार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 256 GB तक बढ़ायी जा सकती है। इसका बैक कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। सैमसंग के इस फोन में 3500 mAH की बैटरी है। इसमें भी वायरलेस चार्जिंग उपलब्ध है। 

आईफोन 8 प्लस 

बात जब बड़े स्क्रीन वाले फोन ही हो रही हो तो आईफोन 8 प्लस को अनदेखा नहीं किया जा सकता। इसमें 4.7-इंच और 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है।  ये स्मार्टफोन 64GB और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध हैं। 8 Plus में  12MP का मेन कैमरा और  7MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। एप्पल के इस फोन में 2691 mAH की बैटरी दी गई है। 

शाओमी एमआई  मिक्स 2 

एमआई  मिक्स 2 में 6 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी है और इसका रिजोलुशन 1080X2160p है। जिसमें क्वॉल्कॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 835 लगाया गया है। इसमें 6GB रैम है और इसकी इंटरनल मेमोरी 128 GB की है। इसमें 12 मेगापिक्सल का 4 ऐक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन वाला कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3400 mAh की बैटरी है जिसमें क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग है जिससे आप आम फोन के मुकाबले इसे तेजी से चार्ज कर सकेंगे। 

ओप्पो एफ3 प्लस 

6 इंच HD डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 2.5D curved glass दिया गया है। इसमें 1.95GHz का octa-core Qualcomm Snapdragon 652 प्रोसेसर है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें बेहतर सेल्फी के लिए एक लेंस 16 MP का है जबकि दूसरा 8 MP का। फोन में 4,000 mAh है। 
 

Web Title: Top five big screen smartphones in india

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे