Top 10 Android Smartphone: एंटूटू ने जारी की टॉप 10 बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन की लिस्ट, OnePlus 7 Pro की पोजिशन फिसली, टॉप पर है ये फोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 4, 2019 06:47 AM2019-07-04T06:47:41+5:302019-07-04T06:47:41+5:30

Top 10 Android Smartphone: बेंचमार्क साइट एंटूटू (Antutu) ने जून महीने में टॉप 10 बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है। इन फोन्स की खास बात है कि यह स्मार्टफोन ज्यादा रैम, फास्ट स्टोरेज और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट हार्डवेयर से लैस है।

Top 10 Android Smartphone: Antutu release 10 Best Performing android smartphone list for June, Nubia Magic 3 Takes first Position, OnePlus 7 Pro on 5th Number | Top 10 Android Smartphone: एंटूटू ने जारी की टॉप 10 बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन की लिस्ट, OnePlus 7 Pro की पोजिशन फिसली, टॉप पर है ये फोन

Top 10 Best Performing Android Smartphone

HighlightsBlack Shark 2 के नीचे मिली Xiaomi’s Mi 9 और ट्रांसपेरेंट एडिशन को जगहOnePlus 7 Pro पहुंचा पांचवे पाएदान परस्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है नूबिया रेड मैजिक 3

Top 10 Best Performing Android Smartphone: मौजूदा समय में बाजार में कई स्मार्टफोन मौजूद है। लेकिन कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट है और कौन सा नहीं ये डिसाइड करना काफी मुश्किल काम है। बेंचमार्क साइट एंटूटू (Antutu) ने जून महीने में टॉप 10 बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है। एंटूटू की ओर से जारी किए गए लिस्ट में पहले स्थान पर Nubia Red Magic 3 है। वहीं, दूसरे नंबर पर गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 2 ने जगह बना ली है।

यह भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें तीन कैमरा वाले ये 5 स्मार्टफोन्स, फोटोग्राफी में हैं जबरदस्त

बेस्ट परफॉर्मिंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बात करें तो जून महीने में इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Xiaomi का Mi 9 Transparent Edition है। गौर करें तो जून के टॉप 10 बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में पहली और दूसरी पोजीशन में दोनों ही गेमिंग स्मार्टफोन ने अपनी जगह बनाई है। इन फोन्स की खास बात है कि यह स्मार्टफोन ज्यादा रैम, फास्ट स्टोरेज और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट हार्डवेयर से लैस है।

बता दें कि Nubia Red Magic 3 को पिछले ही महीने भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, ब्लैक शार्क 2 भी पिछले महीने बाजार में उतारे गए हैं। लिस्ट में नूबिया रेड मैजिक 3 स्मार्टफोन को 382,331 प्वाइंट मिला है जबकि Black Shark 2 को 375,592 प्वाइंट दिया गया है।

वहीं, शाओमी मी 9 ट्रांसपरेंट एडिशन और स्टेंडर्ड मी9 स्मार्टफोन 371,021 और 370,884 प्वाइंट के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे पोजीशन पर है। लिस्ट में पांचवे स्थान पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 7 Pro को जगह मिली है। बता दें कि मई में यही स्मार्टफोन बेस्ट परफॉर्मिंग एंड्रॉयड फोन की लिस्ट में टॉप पर था।

यह भी पढ़ें: Top 5 Budget Smartphones: कम कीमत और प्रीमियम फीचर्स में ये टॉप 5 बजट स्मार्टफोन्स है बेस्ट, खरीदने से पहले देखें ये लिस्ट

जून माह की इस लिस्ट में इस बार Meizu 16s ने अपनी जगह बना ली है और यह छठे स्थान पर रहा। वहीं, टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट में सिर्फ Samsung Galaxy S10+ और Samsung Galaxy S10 ही ऐसे स्मार्टफोन है जो चीनी कंपनी के नहीं है। इन दोनों फोन को नौवें और दसवें स्थान पर रखा गया है।

हालांकि सिर्फ OnePlus 7 Pro ही टॉप से पांचवे पाएदान पर नहीं आ गया बल्कि जून 2019 माह की लिस्ट में इस बार LG V50 ThinQ 5G, Samsung Galaxy S10e, Huawei P30 और Huawei P30 Pro अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।

Web Title: Top 10 Android Smartphone: Antutu release 10 Best Performing android smartphone list for June, Nubia Magic 3 Takes first Position, OnePlus 7 Pro on 5th Number

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे