टेलीकॉम कंपनियों को अप्रैल में मिला बड़ा झटका, जियो को छोड़कर एयरटेल, वोडाफोन ने खो दिए लाखों ग्राहक

By रजनीश | Published: July 25, 2020 11:40 AM2020-07-25T11:40:24+5:302020-07-25T11:40:24+5:30

जियो का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका खामियाजा अन्य मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियों को उठाना पड़ रहा है। एक तरफ जहां एयरटेल, वोडाफोन जैसे कंपनियों के ग्राहक उन्हें छोड़ रहे हैं वहीं जियो के ग्राहको बढ़ रहे हैं।

Telcos lost 8.2 million mobile subscribers in April says Trai | टेलीकॉम कंपनियों को अप्रैल में मिला बड़ा झटका, जियो को छोड़कर एयरटेल, वोडाफोन ने खो दिए लाखों ग्राहक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदेश की पुरानी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अप्रैल में सबसे अधिक 52 लाख 69 हजार 882 ग्राहक खो दिए। अब यह कंपनी कुल 32 करोड़ 25 लाख 43 हजार 99 उपभोक्ताओं के साथ दूसरे नंबर पर है।सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 10.43 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ चौथे नंबर पर है। इस कंपनी के 11 करोड़ 97 लाख 60 हजार 55 ग्राहक हैं।

मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने घरेलू मोबाइल फोन सेवा बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करते हुए अप्रैल महीने में करीब 16 लाख नए उपभोक्ता जोड़े। वहीं इस दौरान बाजार में मौजूद अन्य प्रतिद्वंदी कंपनियां भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को इसी दौरान करीब 1 करोड़ ग्राहक गंवाने पड़े।

ऐसे में जियो ही एकमात्र टेलीकॉम कंपनी है जिसके ग्राहक इस दौरान बढ़े हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के भी अप्रैल महीने में 20 हजार ग्राहक कम हुए हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई-TRAI) के शुक्रवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में मोबाइल सेवा के 82 लाख 31 हजार 591 ग्राहक घटे।

अप्रैल में जियो 15 लाख 75 हजार 333 नए ग्राहक जोड़कर अपने ग्राहकों की संख्या 38 करोड़ 90 लाख 92 हजार 136 कर ली है। इसी के साथ जियो टेलीकॉम सेक्टर में 33.85 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ पहले नंबर पर है। 

बात करें भारती एयरटेल की तो इस कंपनी ने अप्रैल में सबसे अधिक 52 लाख 69 हजार 882 ग्राहक खो दिए। अब यह कंपनी कुल 32 करोड़ 25 लाख 43 हजार 99 उपभोक्ताओं के साथ दूसरे नंबर पर है। इस कंपनी की बाजार में कुल 28.06 फीसदी हिस्सेदारी है।

वोडाफोन आइडिया को भी अप्रैल में उसके कई ग्राहकों ने छोड़ दिया। वोडाफोन को इस दौरान 45 लाख 16 हजार 866 ग्राहकों ने छोड़ा। अब 31 करोड़ 46 लाख 51 हजार 748 उपभोक्ता के साथ तीसरे नंबर की कंपनी है। बाजार में इस कंपनी का 27.07 प्रतिशत हिस्सा है। वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों ने मार्च में भी इस कंपनी छोड़कर तगड़ा झटका दिया और मार्च महीने में इस कंपनी के 63 लाख 53 हजार 200 ग्राहक घटे थे।

सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल 10.43 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ चौथे नंबर पर है। इस कंपनी के 11 करोड़ 97 लाख 60 हजार 55 ग्राहक हैं। मार्च महीने में बीएसएनएल के साथ कुल 95,428 ग्राहक जुड़े थे वहीं अप्रैल महीने में बीएसएनएल को भी 20 हजार 53 ग्राहक खोने पड़े थे।

Web Title: Telcos lost 8.2 million mobile subscribers in April says Trai

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे