Samsung ने मार्केट में उतारा मुड़ने वाला फोन W20 5G, तीन कैमरे और रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स को करता है सपोर्ट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 20, 2019 05:32 PM2019-11-20T17:32:35+5:302019-11-20T17:32:35+5:30

Samsung W20 5G फोन को मोड़ने के लिए इसके बॉडी को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे कि इस फोन को किताब की तरह और बंद कर सकते हैं। 

Samsung W20 5G Foldable Phone With Snapdragon 855+ SoC, 5G Support Launched, latest Technology news in Hindi | Samsung ने मार्केट में उतारा मुड़ने वाला फोन W20 5G, तीन कैमरे और रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स को करता है सपोर्ट

Samsung ने मार्केट में उतारा मुड़ने वाला फोन W20 5G, तीन कैमरे और रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स को करता है सपोर्ट

Highlightsसैमसंग W20 में ड्यूल डिस्प्ले स्क्रीन दी गई हैस्मार्टफोन में कंपनी का वन UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा जो एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आता है

सैमसंग ने चीनी मार्केट में  फोल्डेबल फोन Samsung W20 5G लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए गैलेक्सी फोल्ड का वर्जन है।  इसका लुक और डिजाइन दूसरे स्मार्टफोन से बिल्कुल अलग होने की वजह से यूजर्स इसे खासा पसंद कर रहे हैं।

Samsung W20 5G फोन को मोड़ने के लिए इसके बॉडी को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे कि इस फोन को किताब की तरह और बंद कर सकते हैं।

सैमसंग ने इससे पहले एक और फोल्डेबल फोन रिलीज किया था, जिसका नाम गैलेक्सी फोल्ड था। इस फोन की कीमत 1.65 लाख थी। सैमसंग का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन काफी हद तक इस फोन से मिलता जुलता है। इस फोन की बिक्री दिसंबर में शुरू की जाएगी।

Samsung W20 5G के फीचर्स

सैमसंग W20 में ड्यूल डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। जिसमें पहली स्क्रीन 4.6 इंच सुपर एमोलेड साइज की है जो HD+ (840x1960 पिक्सल) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। वहीं, दूसरा फोल्डेबल स्क्रीन 7.3 इंच इनफिनिटी फ्लैक्स डायनामिक एमोलेड QXGA+ डिस्प्ले है।इसका रेजोल्यूशन (1536x2152 पिक्सल) है। स्मार्टफोन में कंपनी का वन UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा जो एंड्रॉयड 9 पाई के साथ आता है।

कैमरे पर नजर डालें तो Samsung W20 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर अल्ट्रा-वाइड f/2.2 लेंस, दूसरा 12 मेगापिक्सल सेंकडरी सेंसर OIS और f/1.5 से f/2.4 अपरचर के साथ और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दिया है।

वहीं, सेल्फी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 10 मेगापिक्सल प्राइमरी शटर f/2.2 लेंस और दूसरा 8 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर f/1.9 अपर्चर और 85-डिग्री फील्ड एरिया कवर करने के साथ आता है। इसमें AKG-ट्यून्ड स्पीकर और डॉल्बी एटम सपोर्ट स्पीकर दिए हैं।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G के साथ स्नैपड्रैगन X50 मॉर्डन, 4G LTE वाईफाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Web Title: Samsung W20 5G Foldable Phone With Snapdragon 855+ SoC, 5G Support Launched, latest Technology news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे