Samsung का टैबलेट हुआ ब्लास्ट, चार्ज करते वक्त भूल कर भी न करें ये 10 काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 28, 2019 03:10 PM2019-06-28T15:10:00+5:302019-06-28T15:17:42+5:30

ऐसे कई मामले अभी तक सामने आ चुकी हैं। सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी मोबाइल फटने की घटना देखने को मिली है। स्मार्टफोन या टैबलेट में आग लगने की बड़ी वजट उसकी बैटरी है जो ओवरहीटिंग के चलते ब्लास्ट कर जाती है।

Samsung Tablet Burns a Hole in Bed in UK, During Mobile Charging 10 thing you should keep in mind, tech tips during Mobile Charging | Samsung का टैबलेट हुआ ब्लास्ट, चार्ज करते वक्त भूल कर भी न करें ये 10 काम

Samsung Tablet Burns a Hole in Bed in UK

हाल ही में स्मार्टफोन फटने की कई घटनाएं सामने आ रही है। अभी कि बात करें तो यूके के स्टेफोर्डशायर से एक घटना सामने आई है जिसमें 11 साल के एक बच्चे का सैमसंग टैबलेट ज्यादा गर्म होने के कारण फट गया। टैबलेट फटने के कारण बेड में आग भी लग गई।

ऐसी ही एक घटना पिछले साल घटी थी जिसमें क्रेड फंड सीईओ नाजरीन हसन की मौत हो गई थी, जब चार्ज होते वक्त उनका फोन ब्लास्ट हो गया था। हसन ब्लैकबेरी और हुवावे के स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे थे और दोनों ही फोन उनके कमरे में चार्जिंग पर लगे हुए थे।

smartphone-charging
smartphone-charging

ऐसे कई मामले अभी तक सामने आ चुकी हैं। सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारत में भी मोबाइल फटने की घटना देखने को मिली है। स्मार्टफोन या टैबलेट में आग लगने की बड़ी वजट उसकी बैटरी है जो ओवरहीटिंग के चलते ब्लास्ट कर जाती है।

ऐसे में आपको फोन का इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिससे ऐसे घटनाओं से बचा जा सकें।

इन बातों का रखें ख्याल-

ओरिजनल चार्जर का करें इस्तेमाल

कभी भी किसी लोकल या थर्ड पार्टी चार्जिंग केबल या अडॉप्टर का यूज न करें। हमेशा स्मार्टफोन का असली चार्जर ही इस्तेमाल करना चाहिए।

कंपनी के स्टोर से ही चेंज करें बैटरी 

ध्यान रहें कि अगर आपको स्मार्टफोन की बैटरी को बदलना है तो हमेशा कंपनी के स्टोर या मैन्युफैक्चरर से ही खरीदें। कभी भी लोकल बैटरी का इस्तेमाल ना करें।

smartphone-charging
smartphone-charging

फोन को ना करें ओवर चार्ज

कभी भी स्मार्टफोन, टैबलेट या किसी भी डिवाइस को रात भर के लिए चार्जिंग पर न छोड़े। खास तौर पर लिथियम आयन बैटरी डिवाइस को ओवर चार्ज न करें।

ऑथराइज्ड सेंटर पर ही ठीक कराएं फोन

फोन को ठीक कराते वक्त ध्यान रहें कि स्मार्टफोन और दूसरे बैटरी उपकरण को हमेशा ऑथराइज्ड सेंटर पर ही ठीक कराना चाहिए। किसी लोकल दुकान से फोन को ठीक न कराएं।

ज्वलनशील चीजों के पास न रखें डिवाइस

कभी भी अपने स्मार्टफोन या किसी दूसरे डिवाइस को फर्निचर, बेड या पेपर जैसे ज्वलनशील चीजों के पास न रखें। जिससे आग लगने के खतरा कम हो जाए।

फोन को सीधे सूरज की रौशनी से बचाएं

स्मार्टफोन हो या कोई भी डिवाइस, उन्हें सीधे सूरज की रोशनी में ना रखें। फोन को चार्ज करते वक्त भी यह ध्यान रखें कि फोन धूप में न हो।

चार्ज होते वक्त ना करें डिवाइस का इस्तेमाल

चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन या डिवाइस का इस्तेमाल ना करें।

smartphone-charging
smartphone-charging

फोन को कवर से बाहर रखें

चार्जिंग के वक्त स्मार्टफोन को कवर से बहर निकाल कर रखें। ये ज्यादा सुरक्षित होता है।

तकिए के नीचे रख कर ना करें चार्ज

फोन को चार्ज करते वक्त कभी भी स्मार्टफोन को तकिए के नीचे रख कर चार्ज ना करें।

Web Title: Samsung Tablet Burns a Hole in Bed in UK, During Mobile Charging 10 thing you should keep in mind, tech tips during Mobile Charging

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे