भारत में सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S10+, Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10e, जानें फोन से जुड़ी खास बातें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 6, 2019 02:43 PM2019-03-06T14:43:59+5:302019-03-06T14:43:59+5:30

इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी-यू डिस्प्ले और डायनमिक AMOLED पैनल्स के अलावा बेहतरीन फोटोज क्लिक करने के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइसेज में पंच होल डिस्प्ले फीचर किया गया है, जहां सेल्फी कैमरा के लिए केवल एक पंच होल जितना स्पेस स्क्रीन पर लिया गया है और बाकी पूरा पैनल डिस्प्ले की तरह काम करता है।

Samsung launches Galaxy S10+, Samsung Galaxy S10 and Samsung Galaxy S10e in India, Know features and details | भारत में सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S10+, Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10e, जानें फोन से जुड़ी खास बातें

भारत में सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S10+, Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10e, जानें फोन से जुड़ी खास बातें

सैमसंग ने फरवरी के आखिरी हफ्ते में भारतीय बाजार में अपने S10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को सबसे पहले सैन फ्रांसिस्को में पेश किया था। अब इन्हें भारत में भी पेश कर दिया गया। सैमसंग ने इस सीरीज के Samsung Galaxy S10+, Samsung Galaxy S10 और Samsung Galaxy S10e के स्मार्टफोन्स इंडियन मार्केट में उतारे हैं। लॉन्च के तुरंत बाद ही इन फोन्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इवेंट में सैमसंग ने फिटनेस गियर और गैलेक्सी बड्स भी लॉन्च किए।

इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी-यू डिस्प्ले और डायनमिक AMOLED पैनल्स के अलावा बेहतरीन फोटोज क्लिक करने के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइसेज में पंच होल डिस्प्ले फीचर किया गया है, जहां सेल्फी कैमरा के लिए केवल एक पंच होल जितना स्पेस स्क्रीन पर लिया गया है और बाकी पूरा पैनल डिस्प्ले की तरह काम करता है।

Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+, Galaxy S10E की कीमत

भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज की कीमत की अगर बात करें तो Galaxy S10 की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है। इस कीमत पर फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज खरीदने को मिलेगा। जबकि इसकी के 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये के करीब है। वहीं, Galaxy S10+ फोन के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 73,900 रुपये और 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये रखी गई है। वहीं, Galaxy S10+ के 12 जीबी रैम/ 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,17,900 रुपये होगी। बात की जाए Galaxy S10 Series के सबसे सस्ते फोन Galaxy S10e की तो भारत में इसका सिर्फ 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 55,900 रुपये है।


Galaxy S10 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग Galaxy S10 में 6.1 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का वजन 157 ग्राम है। फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। फोन में 3,400 mAh की बैटरी है। Galaxy S10 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे बायोमीट्रिक सिक्यॉरिटी ऑप्शन हैं। यह फोन ब्लू, ग्रीन, डार्क ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।

Galaxy S10+ के स्पेसिफिकेशंस

Galaxy S10 सीरीज में Galaxy S10+ टॉप-ऑफ-द लाइन मॉडल है। इस फोन में 6.4 इंच का कर्व्ड डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। भारत में यह फोन 2.7 GHz ऑक्टा कोर Exynos 9820 (8nm) प्रोसेसर से पावर्ड होगा। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो और 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। फोन में फास्ट चार्जिंग 2.0 सपॉर्ट के साथ 4,100 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर हैं।

Galaxy S10E के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 5.8 इंच का फ्लैट डायनामिक AMOLED डिस्प्ले होगा। इस फोन का वजन 150 ग्राम है। फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। बैक में 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में 3,100 mAh की बैटरी है। हालांकि, इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है। यह फोन येलो, डार्क ग्रे, व्हाइट, ग्रीन और ब्लू करल ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, सैमसंग ने 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट के साथ Galaxy S10 वेरियंट भी लॉन्च किया है। हालांकि, यह फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं होगा।

Web Title: Samsung launches Galaxy S10+, Samsung Galaxy S10 and Samsung Galaxy S10e in India, Know features and details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे