5G सपोर्ट के साथ आएगा सैमसंग का Galaxy S11 सीरीज, 108 मेगापिक्सल का होगा कैमरा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 11, 2019 01:20 PM2019-11-11T13:20:43+5:302019-11-11T13:20:43+5:30

पॉपुलर लीकस्टर और अमेरिकी ब्लॉगर इवन ब्लास के मुताबिक, Samsung Galaxy S11 को इस बार भी तीन साइज में लॉन्च किया जाएगा। फोन का सबसे छोटा मॉडल 6.2 इंच या 6.4 इंच का हो सकता है, जिसे गैलेक्सी S11e के नाम से पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S11 series phones tipped to get Larger screens with Three Variants and 108 MP cameras Latest Technology News in Hindi | 5G सपोर्ट के साथ आएगा सैमसंग का Galaxy S11 सीरीज, 108 मेगापिक्सल का होगा कैमरा

सैमसंग Galaxy S11 स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा से होगा लैस

HighlightsSamsung Galaxy S11 को इस बार भी तीन साइज में लॉन्च किया जाएगागैलेक्सी एस11 के तीनों ही मॉडल्स कर्व्ड डिजाइन के साथ आएंगे

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग नए साल में अपने स्मार्टफोन से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी साल 2020 में सैमसंग गैलेक्सी एस11 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें सामने आने लगी है। इन लीक्स में फोन की स्क्रीन साइज और वेरिएंट्स की जानकारी मिली है।

पॉपुलर लीकस्टर और अमेरिकी ब्लॉगर इवन ब्लास के मुताबिक, Samsung Galaxy S11 को इस बार भी तीन साइज में लॉन्च किया जाएगा। फोन का सबसे छोटा मॉडल 6.2 इंच या 6.4 इंच का हो सकता है, जिसे गैलेक्सी S11e के नाम से पेश किया जा सकता है। वहीं, एक और वेरिएंट जो 6.7 इंच का होगा जो S11 नाम से आएगा। जबकि इसके सबसे बड़े साइज में 6.9 इंच स्क्रीन वाला S11+ मॉडल हो सकता है।

गैलेक्सी एस11 के तीनों ही मॉडल्स कर्व्ड डिजाइन के साथ आएंगे। इस साल आए तीन लॉन्च किए गए तीन मॉडल्स में से कंपनी ने S10e को फ्लैट लुक के साथ पेश किया था। हालांकि कंपनी ने अभी तक इन मॉडल्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

इवान ब्लास (Evan Blass) ने यह भी बताया कि गैलेक्सी S11e और गैलेक्सी S11 के कंपनी दो-दो मॉडल पेश करेगी। इनमें से एक LTE और दूसरा 5G वेरिएंट होगा। वहीं, सबसे बड़े गैलेक्सी S11+ को सिर्फ 5G वेरिएंट में ही लाया जाएगा। इस तरह Galaxy S11 के कुल पांच वेरिएंट बाजार में उतारे जा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस11 के अनुमानित स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन के साथ एक्सिनॉस 9830 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। यूजर्स को इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जो SOCELL HMX सेंसर से लैस होगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में पेरिस्कोप स्टाइल कैमरा का सेटअप देगी, जिसमें यूजर्स को पांच एक्स ऑप्टिकल जूम मिलेगा।

Web Title: Samsung Galaxy S11 series phones tipped to get Larger screens with Three Variants and 108 MP cameras Latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे