भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S10 Lite, 48MP मेन सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा जैसी है खासियत; ऑफर में मिलेगा 3000 रुपये तक का कैशबैक

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 23, 2020 02:16 PM2020-01-23T14:16:29+5:302020-01-23T14:16:29+5:30

यह हैंडसेट 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम के वेरिएंट में अवेलेबल है। इसमें 64-बिट 7एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सबसे अधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज है। 

Samsung Galaxy S10 Lite launched in India, Know its specialty and price | भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S10 Lite, 48MP मेन सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा जैसी है खासियत; ऑफर में मिलेगा 3000 रुपये तक का कैशबैक

भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy S10 Lite, 48MP मेन सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा जैसी है खासियत; जानिए ऑफर

Highlightsयह हैंडसेट 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम के वेरिएंट में अवेलेबल है। इसमें 64-बिट 7एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट (Samsung Galaxy S10 Lite) लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप गैलेक्सी एस10 का टोन डाउन वेरिएंट है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 48MP मेन सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट की खासियत (Galaxy S10 Lite specifications)
कंपनी ने Samsung Galaxy S10 Lite में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया है जो कि होल-पंच डिस्प्ले है। इसे कंपनी ने इनफिनिटी-ओ का नाम दिया है। यह हैंडसेट 8 जीबी रैम और 128 जीबी रैम के वेरिएंट में अवेलेबल है। इसमें 64-बिट 7एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सबसे अधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज है। 

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट की कीमत (Samsung Galaxy S10 Lite price in India)
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट की भारत में कीमत 39,999 रुपए है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन का एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है जिसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये फोन तीन कलर्स प्रिज़्म व्हाइट, प्रिज़्म ब्लैक और प्रिज़्म ब्लू में अवेलेबल है।

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट ऑफर्स (Samsung Galaxy S10 Lite Offers)
कंपनी का कहना है कि ग्राहक आज दोपहर 2 बजे से  Samsung Galaxy S10 Lite को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। फिलहाल यह फोन Flipkart, Samsung.com और बड़े ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए 4 फरवरी से खरीदा जा सकता है।

सैमसंग इस फोन के लिए एक प्री-बुकिंग प्रोमोशन चला रही है। इसमें ग्राहक अपने एस10 लाइट की डेमेज हुई डिस्प्ले को 1,999 रुपये में बदलवा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक फोन की खरीद आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए करेंगे, तो उन्हें 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Web Title: Samsung Galaxy S10 Lite launched in India, Know its specialty and price

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे