Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e हुए लॉन्च, जानें क्या है स्मार्टफोन्स की खूबियां

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 21, 2019 11:56 AM2019-02-21T11:56:55+5:302019-02-21T11:56:55+5:30

सैमसंग ने इस इवेंट में तीन नए मॉडल पेश किए हैं Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e। तीनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस एक जैसे है। ये तीनों ही स्मार्टफोन सैमसंग के Infinity O से लैस होगा। इस इवेंट में कंपनी ने Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट को भी पेश किया है। यह 6.7 इंच डिस्प्ले, 3D डेप्थ कैमरा और 4,500 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S10, Galaxy S10 plus and Galaxy S10e Launched Know phone features, Price | Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e हुए लॉन्च, जानें क्या है स्मार्टफोन्स की खूबियां

Samsung Galaxy S10, Galaxy S10 plus and Galaxy S10e Launched

Highlightsसैमसंग गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10 प्लस के जरिए पहली बार अपने डिवाइस में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया हैGalaxy S10 सीरीज़ के तीनों ही स्मार्टफोन सैमसंग के Infinity O से लैस होगाकंपनी ने Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट को भी पेश किया है

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने इंतजार को खत्म करते हुए बुधवार को सेन फ्रांसिसको में आयोजित एक इवेंट में Samsung Galaxy S10 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने इस इवेंट में तीन नए मॉडल पेश किए हैं Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e। तीनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस एक जैसे है। ये तीनों ही स्मार्टफोन सैमसंग के Infinity O से लैस होगा। इसके अलावा, इनमें प्रोसेसर, एचडीआर10+ सर्टिफिकेशन के साथ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर जैसे कई फीचर्स समान है।

कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10 प्लस के जरिए पहली बार अपने डिवाइस में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया है। इसके अलावा, फोन डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किए जाने का वादा किया है। वहीं Samsung Galaxy S10e में कैपसिटिव फिंगरप्रिंट सेंसर है। सैमसंग का कहना है कि यह कॉम्पेक्ट साइज़ में प्रीमियम अनुभव देने वाला डिवाइस है।



इस इवेंट में कंपनी ने Samsung Galaxy S10 5G वेरिएंट को भी पेश किया है। यह 6.7 इंच डिस्प्ले, 3D डेप्थ कैमरा और 4,500 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है।

samsung-galaxy-s10-5g
samsung-galaxy-s10-5g

Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+, Galaxy S10e की कीमतें

कीमतों पर गौर करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस10 की शुरुआती कीमत 899.99 डॉलर (करीब 63,900 रुपये) है। वहीं, गैलेक्सी एस10 प्लस की कीमत 999.99 डॉलर (करीब 71,000 रुपये) से शुरू होती है। जबकि गैलेक्सी एस10 ई की शुरुआती कीमत 749.99 डॉलर (करीब 53,300 रुपये) है।

8 मार्च से होगी तीनों फोन की बिक्री

अमेरिकी बाजार में Samsung Galaxy S10 सीरीज के तीनों ही फोन की बिक्री 8 मार्च से शुरू हो जाएगी। फिलहाल, भारत में इन हैंडसेट को लाए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Samsung Galaxy S10, Galaxy S10 plus and Galaxy S10e
Samsung Galaxy S10, Galaxy S10 plus and Galaxy S10e

Samsung Galaxy S10 स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस10 कई मार्केट में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी के वन यूआई का इस्तेमाल हुआ है। Galaxy S10 में 6.1 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। हैंडसेट में 7एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। वैसे, भारत जैसे चुनिंदा मार्केट में फोन को 8एनएम ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। फोन में 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो सैमसंग की ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन टेक्नोलॉजी से लैस है। इस सेटअप में 12 मेगापिक्सल का 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा है। एक एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा है। यह सेटअप 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S10
Samsung Galaxy S10

फ्रंट पैनल पर Samsung Galaxy S10 में एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी एस10 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 512 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, हार्ट रेट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरबीजी लाइट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 3,400 एमएएच की बैटरी फोन में दी गई है।

Samsung Galaxy S10+ स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस10+ कई मायनों में गैलेक्सी एस10 जैसा ही है। इसमें 6.4 इंच की क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ स्क्रीन है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। पिक्सल डेनसिटी 438 पीपीआई है। इसमें गैलेक्सी एस10 वाले ही प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। लेकिन 8 जीबी रैम के अलावा एक 12 जीबी रैम वाला वेरिएंट भी है।

Samsung Galaxy S10, Galaxy S10 plus and Galaxy S10e
Samsung Galaxy S10, Galaxy S10 plus and Galaxy S10e

Galaxy S10+ का रियर कैमरा सेटअप Galaxy S10 वाला ही है। लेकिन फ्रंट पैनल पर इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर Galaxy S10 वाला ही है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस आरजीबी डेप्थ सेंसर दिया गया है। Galaxy S10+ की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 128 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी। तीनों ही वेरिएंट में 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर और सेंसर्स गैलेक्सी एस10 वाले ही हैं। फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy S10e स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस10ई कुछ हद तक गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ जैसा ही है। लेकिन कुछ बड़े अंतर भी हैं। फोन में 5.8 इंच का फुल-एचडी+ फ्लैट डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। लेकिन इसकी पिक्सल डेनसिटी 522 पीपीआई है। प्रोसेसर वही है। लेकिन रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी।

Samsung Galaxy S10e का रियर कैमरा सेटअप Galaxy S10 और Galaxy S10+ से काफी अलग है। गैलेक्सी एस10ई में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का। सेटअप 0.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 8x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा गैलेक्सी एस10 वाला ही है।

Samsung Galaxy S10e
Samsung Galaxy S10e

Samsung Galaxy S10e की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 512 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर और सेंसर्स में भी ज़्यादा अंतर नहीं है। इस हैंडसेट में हार्ट रेट सेंसर नहीं मिलेगा। इस फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह रियर पैनल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट की बैटरी 3,100 एमएएच की है।

Web Title: Samsung Galaxy S10, Galaxy S10 plus and Galaxy S10e Launched Know phone features, Price

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे