Samsung के शानदार फीचर्स वाले फोन में हुई 13,000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 11, 2019 04:52 PM2019-01-11T16:52:25+5:302019-01-11T16:52:25+5:30

Samsung ने Samsung Galaxy Note 8 को 67,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। Samsung ने अपने गैलेक्सी नोट 8 की कीमत में सीधे 13,000 रुपये कम किए हैं। नई कीमत के साथ गैलेक्सी नोट 8 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लैटफ़ॉर्म पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Note 8 gets huge Price cut of Rs 13000 | Samsung के शानदार फीचर्स वाले फोन में हुई 13,000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत

Samsung Galaxy Note 8 gets huge Price cut

Highlightsगैलेक्सी नोट 8 की कीमत में सीधे 13,000 रुपये की कटौतीछूट के बाद स्मार्टफोन को 42,900 रुपये में खरीद सकते हैं1000 रुपये का पेटीएम कैशबैक का ऑफर भी

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने एक बार फिर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती की है। Samsung ने अपने गैलेक्सी नोट 8 की कीमत में सीधे 13,000 रुपये कम किए हैं। बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy Note 8 को 67,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। जिसके बाद कंपनी ने पिछले साल फोन की कीमत में 12,000 रुपये की कटौती की थी। हाल ही में मिले छूट के बाद फोन की कीमत काफी कम हो गई है। छूट के बाद स्मार्टफोन को 42,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 

बता दें कि नई कीमत के साथ गैलेक्सी नोट 8 को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लैटफ़ॉर्म पर खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको ईएमआई और 1000 रुपये का पेटीएम कैशबैक का ऑफर भी मिल जाएगा।

Samsung Galaxy Note 8
Samsung Galaxy Note 8

Samsung Galaxy Note 8 के स्पेसिफिकेशंस 

सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.3 इंच का QHD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। ऐंड्रॉयड वर्जन 7.1.1 नॉगट पर चलता है, जिसे अभी तक एंड्रॉयड ओरियो का अपडेट नहीं मिला है। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर 10nm Exynos 8895 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6GB रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Samsung Galaxy Note 8
Samsung Galaxy Note 8

कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी नोट 8 में 12+12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरा इमेज रिकॉर्डिंग, टच फोकस और फेस स्माइल डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसमें 3300mAH की लीथियम आयन बैटरी मिलती है, जो करीब 22 घंटे का टॉकटाइम देती है। आपके फोन की सिक्यॉरिटी के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस फोन में आइरिस स्कैनर इंट्रड्यूस किया है। यह स्कैनर आपकी आंखों की पुतलियों को स्कैन कर फोन अनलॉक करेगा।

Web Title: Samsung Galaxy Note 8 gets huge Price cut of Rs 13000

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे