Samsung Galaxy M40 की कीमत से आज उठेगा पर्दा, मौजूद होंगे ये खास फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 11, 2019 11:27 AM2019-06-11T11:27:06+5:302019-06-11T11:27:06+5:30

लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एम40 (Samsung Galaxy M40) एक टीजर शेयर किया है। इस टीजर एक वीडियो है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी नजर आ रही है। इस टीजर के जरिए कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि फोन 6 जीबी रैम के साथ आएगा।

Samsung Galaxy M40 Launch Today in India available on Amazon: Know Launch Time, price in India, Specs,latest technology news in hindi | Samsung Galaxy M40 की कीमत से आज उठेगा पर्दा, मौजूद होंगे ये खास फीचर्स

Samsung Galaxy M40 Launch Today in India

HighlightsSamsung Galaxy M40 में पिछले हिस्से पर एक 32 मेगापिक्सल का सेंसर होगाफोन की कीमत 20,000 रुपये के करीब होगीकंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि फोन 6 जीबी रैम के साथ आएगा

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अपने M सीरीज में एक और स्मार्टफोन को शामिल करने जा रही है। कंपनी आज भारत में Samsung Galaxy M40 को लॉन्च करने वाली है। सैमसंग यूजर्स को इस स्मार्टफोन का काफी लंबे समय से इंतजार था। ये फोन आज शाम 6 बजे लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी का यह स्मार्टफोन पंचहोल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा।

अभी तक आई खबरों के मुताबिक फोन की कीमत 20,000 रुपये के करीब होगी। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। यह एक बजट स्मार्टफोन होगा।

लॉन्चिंग से ठीक पहले कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एम40 (Samsung Galaxy M40) एक टीजर शेयर किया है। इस टीजर एक वीडियो है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी नजर आ रही है। इस टीजर के जरिए कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि फोन 6 जीबी रैम के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दिया होगा। दिशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वडियो शेयर किया।

सैमसंग गैलेक्सी एम40 में तीन रियर कैमरे और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ आएगा। इसके साथ ही सैमसंग स्क्रीन साउंड टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। बता दें कि सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में M सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी का यह फोन एम सीरीज का चौथा फोन होगा।

Samsung Galaxy M40 की क्या होगी भारत में कीमत

कीमत पर गौर करें तो जैसा कि हमने पहले ही कहा है कि फोन को करीब 20,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला Realme 3 Pro, Redmi Note 7 Pro के टॉप वेरिएंट से होगा। इसके अलावा, नोकिया 7.1 और पोको एफ1 स्मार्टफोन से भी इसकी टक्कर होगी। फोन की बिक्री Amazon इंडिया पर की जाएगी।

Samsung Galaxy M40 full spesifications revealed ahead of June 11 launch in India | लॉन्च से पहले Samsung Galaxy M40 वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, कम कीमत के साथ 11 जून को भारत में देगा दस्तक

Samsung Galaxy M40 के ये हो सकते हैं फीचर्स

अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी M40 में 6.3 इंच फुल एचडी+ इंफिनिटी O डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2340 x 1080 पिक्सल्स है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया जाएगा। M40 में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इस फोन में 3,500mAh बैटरी दी जाएगी। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि फोन में 5,000 रुपये की बैटरी मौजूद हो सकती है। गैलेक्सी M30 में भी 5,000mAh बैटरी दी गई है। इस फोन में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होने वाली यह M सीरीज की पहली डिवाइस होगी। फोन में 32+5+8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन में 16 मेगारपिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

यह जानकारी भी सामने आई है कि इस फोन के साथ इयरफोन नहीं आएगा। इसके अलावा फोन में 3.5mm जैक भी मौजूद नहीं होगी। यह फोन ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगा।

Web Title: Samsung Galaxy M40 Launch Today in India available on Amazon: Know Launch Time, price in India, Specs,latest technology news in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे