Samsung Galaxy M40 की आज है ओपन सेल, अब जब मन चाहें खरीदें, फोन पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 24, 2019 11:58 AM2019-06-24T11:58:16+5:302019-06-24T12:16:23+5:30

सैमसंग गैलेक्सी एम40 फोन की यह सेल अमेजन इंडिया (Amazon India) और सैमसंग के आधिकारिक साइट Samsung.com पर होगी। इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरूआत में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy M40 goes on Open sale on Amazon India and Samsung Online store, Know Price and Feature in Hindi, latest technology news today | Samsung Galaxy M40 की आज है ओपन सेल, अब जब मन चाहें खरीदें, फोन पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर

Samsung Galaxy M40 goes on Open sale

Highlightsसैमसंग गैलेक्सी के M सीरीज का यह चौथा फोन हैSamsung Galaxy M40 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon पर की जाएगीरिलायंस जियो की ओर से 198 और 299 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के M सीरीज के चौथे फोन Galaxy M40 को आज ओपन सेल में खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम40 फोन की यह सेलअमेजन इंडिया (Amazon India) और सैमसंग के आधिकारिक साइट Samsung.com पर होगी। इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरूआत में लॉन्च किया गया था।

बता दें कि Samsung Galaxy M40 फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, लॉन्च ऑफर के तहत फोन की खरीदारी करने पर यूजर्स को रिलायंस जियो (Reliance Jio) की ओर से 198 और 299 रुपये के रिचार्ज पर डबल डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है। इसके साथ ही एयरटेल यूजर्स को 100% डेटा और वोडाफोन यूजर्स को कैशबैक बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

Samsung galaxy M40 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी एम40 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में एड्रिनो 612 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी एम40 ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। फोन की मेमरीको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 32 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy M40

फोन की सबसे खास बात है इसमें दी गई 'स्क्रीन साउंड' टेक्नोलॉजी। इस टेक्नोलॉजी के कारण फोन में कोई डेडिकेटेड इयरपीस मौजूद नहीं है। कॉल सुनने के लिए फोन की स्क्रीन का ही इस्तेमाल होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है।

English summary :
South Korean company Samsung M-Series fourth phone Galaxy M40 ready to buy today online at Samsung Galaxy M40 phone will be sold on Amazon India and Samsung's official site, Samsung.com


Web Title: Samsung Galaxy M40 goes on Open sale on Amazon India and Samsung Online store, Know Price and Feature in Hindi, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे