Samsung Galaxy Book S लैपटॉप लॉन्च, 512 GB स्टोरेज और 23 घंटे के बैकअप से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 9, 2019 01:24 PM2019-08-09T13:24:35+5:302019-08-09T13:24:35+5:30

Samsung Galaxy Book S: सैमसंग गैलेक्सी बुक एस में प्रीमियम मेटालिक बिल्ड है। कंपनी ने दावा किया है कि यह लैपटॉप 23 घंटे का बैटरी लाइफ देता है।

Samsung Galaxy Book S Launched, Offers 23 Hours of Battery Life and 512 GB storage: Know Price and Specs, Latest Tech news in hindi | Samsung Galaxy Book S लैपटॉप लॉन्च, 512 GB स्टोरेज और 23 घंटे के बैकअप से लैस

Samsung Galaxy Book S Launched

HighlightsSamsung Galaxy Book S में 42 वॉट हावर्स की बैटरी हैसैमसंग गैलेक्सी बुक एस की कीमत 999 डॉलर (करीब 71,000 रुपये) से शुरूSamsung Galaxy Book S में जरूरत पड़ने पर 1TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव होगा

साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने अपना नया Samsung Galaxy Book S को लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8cx प्रोसेसर पर रन करता है। Galaxy S में प्रीमियम मेटालिक बिल्ड है। कंपनी ने दावा किया है कि यह लैपटॉप 23 घंटे का बैटरी लाइफ देता है।

लैपटॉप को काफी हल्के और अल्ट्रा थिन में पेश किया गया है। लैपटॉप गैलेक्सी बुक 2 का अपग्रेड है। कंपनी ने इस लैपटॉप के बारे में कहा है कि यह 40 पर्सेंट बेहतर परफॉर्मेंस और 80 पर्सेंट बेहतर ग्राफिक्स देता है।

Samsung Galaxy Book S Launched
Samsung Galaxy Book S Launched

Samsung Galaxy Book S की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी बुक एस को 999 डॉलर (करीब 71,000 रुपये) के शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फिलहाल ये लैपटॉप अमेरिकी बाजार में उपलब्ध कराया गया है। वहीं भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी बुक एस लैपटॉप को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। नया सैमसंग लैपटॉप अर्थली गोल्ड और मरकरी गोल्ड रंग में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Book S specifications

सैमसंग गैलेक्सी बुक एस में 13.3 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। यह 10 प्वाइंट मल्टी-टच सपोर्ट के साथ आता है। आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। लैपटॉप में 7एनएम प्रोसेस पर बना स्नैपड्रैगन 8सीएक्स प्रोसेसर होगा। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.84 गीगाहर्ट्ज है। क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम है। इसके अलावा 512 जीबी तक एसएसडी स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव होगा।

Samsung Galaxy Book S Launched
Samsung Galaxy Book S Launched

गैलेक्सी बुक एस में 42 वॉट हावर्स की बैटरी है। इसके बारे में 23 घंटे तक साथ देने का दावा है। यह पीडी 2.0, एएफसी और क्यूसी 2.0 स्टेंडर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो लैपटॉप में नैनो सिम कार्ड के लिए जगह है। यह वाई-फाई 802.11 ए/ बी/ जी/ एन/ एसी और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है।

लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। सैमसंग का कहना है कि यजूर जैसे ही लैपटॉप को छुएंगे। यह एक्टिव हो जाएगा। Galaxy Book S का डाइमेंशन 305.2 x 203.2 x 11.8 मिलीमीटर है और वज़न 0.96 किलोग्राम है।

Web Title: Samsung Galaxy Book S Launched, Offers 23 Hours of Battery Life and 512 GB storage: Know Price and Specs, Latest Tech news in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे