Samsung ने लॉन्च किया मुड़ने वाला Galaxy Fold स्मार्टफोन, ड्यूल स्क्रीन और 6 कैमरों से लैस, जानें भारत में कब देगा दस्तक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 21, 2019 01:53 PM2019-02-21T13:53:55+5:302019-02-21T18:25:39+5:30

Samsung Galaxy Fold नाम से आने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन दो स्क्रीन के साथ आएगा जिसमें 7.3 इंच डिस्प्ले के साथ तो दूसरी 4.6 इंच डिस्प्ले दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को चुनिंदा बाजारों में 26 अप्रैल 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung foldable phone features, price, when will launch in india | Samsung ने लॉन्च किया मुड़ने वाला Galaxy Fold स्मार्टफोन, ड्यूल स्क्रीन और 6 कैमरों से लैस, जानें भारत में कब देगा दस्तक

Samsung Unveiled a Foldable Smartphone Galaxy Fold

Highlightsइनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले से लैस है Samsung Galaxy FoldSamsung Galaxy Fold में होगा ऑक्टा-कोर प्रोसेसरSamsung Galaxy Fold की कीमत है 1,980 डॉलर

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने बुधवार को सैन-फ्रांसिस्को में हुए एक इवेंट में कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने Galaxy Unpacked 2019 इवेंट के दौरान इसे पेश किया है। गौर करें तो यह दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Samsung Galaxy Fold नाम से आने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन दो स्क्रीन के साथ आएगा जिसमें 7.3 इंच डिस्प्ले के साथ तो दूसरी 4.6 इंच डिस्प्ले दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को चुनिंदा बाजारों में 26 अप्रैल 2019 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

फिलहाल कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि गैलेक्सी फोल्ड को किन-किन बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन में ब्रैंड न्यू इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले (Infinity Flex Display) का इस्तेमाल किया है। इसी मदद से आप स्मार्टफोन को मोड़ सकते हैं और आसानी से जेब में रख सकते हैं।


Samsung Galaxy Fold की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग के मुताबिक, Galaxy Fold की कीमत 1,980 डॉलर ( लगभग 1,41,300 लाख रुपये) रखी गई है। इस फोन को तीन कलर वेरिएंट ग्रीन, ब्लू, सिल्वर और ब्लैक में खरीद सकते हैं। हो सकता है कि भारत में कंपनी के मुड़ने वाले स्मार्टफोन को अप्रैल में ही लॉन्च किया जाए। कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन को 4G LTE और 5G वेरिएंट में बेचा जाएगा।

Samsung Galaxy Fold
Samsung Galaxy Fold

Samsung Galaxy Fold के स्पेसिफिकेशन

हैंडसेट में 7.3 इंच (1536x2152 पिक्सल) का इनफिनिटी फ्लैक्स डिस्प्ले डायनेमिक एमोलेड पैनल है, इसके अलावा 4.6 इंच (840x1960 पिक्सल) का सुपर एमोलेड पैनल है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में प्रोसेसर का नाम क्या होगा, इस बात का तो फिलहाल पता नहीं चला है लेकिन यह 7एनएम प्रोसेसर के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि Galaxy Fold में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है।

स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज (यूएफएस 3.0) है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं होगा। Samsung Galaxy Fold में दो बैटरी दी गई हैं जिन्हें फोन के दो साइड में जगह मिली है। दोनों बैटरी के पावर मिलाकर 4,380 एमएएच है।

Samsung Galaxy Fold
Samsung Galaxy Fold

कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy Fold में कुल 6 कैमरे हैं जिसमें से तीन फोन के पिछले हिस्से में हैं और दो फ्रंट में। फोन के बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा जो ड्यूल पिक्सल एफ, ओआईएस से लैस है और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हैं जो पीडीएफ, ओआईएस, अपर्चर एफ/2.4 और 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा।

फ्रंट पैनल पर 10 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का आरबीजी डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/1.9 है। Samsung Galaxy Fold एंड्रॉयड पाई (Android  Pie) पर चलता है। यूजर 7.4 इंच के बड़े डिस्प्ले पर एक साथ तीन ऐप्स को चला सकेंगे।

Web Title: Samsung foldable phone features, price, when will launch in india

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे