लोगों को नौकरी खोजने में मदद करने वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन में भी हुई छंटनी, यहां से निकाले गए कर्मचारी अब यहीं खोज भी रहे है नई जॉब

By आजाद खान | Published: February 14, 2023 04:06 PM2023-02-14T16:06:59+5:302023-02-14T16:47:05+5:30

आपको बता दें कि कंपनी ने जिन कर्मचारियों को काम से निकाला है, अब वहीं लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर नई नौकरी खोजने में लगे है।

Retrenchment also taken place social media platform LinkedIn that helps people find jobs employees now searching for new jobs here | लोगों को नौकरी खोजने में मदद करने वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन में भी हुई छंटनी, यहां से निकाले गए कर्मचारी अब यहीं खोज भी रहे है नई जॉब

फोटो सोर्स: Facebook Page @LinkedIn (https://www.facebook.com/LinkedIn/photos/a.437180747822/10150236788212823)

Highlightsजॉब सर्च के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन में भी छंटनी हुई है। कंपनी ने कितने कर्मचारियों की छंटनी की है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। दावा है कि कंपनी की पैरेंट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के विभिन्न डिवीजनों से 10 हजार कर्मचारियों को निकालने की योजना के तहत हुई है।

LinkedIn Layoffs 2023: नौकरी ढूंढ़ने वालों की मदद करने और कंपनी के एचआर को सही बंदा मुहैया कराने वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ( LinkedIn) ने भी छंटनी की है। पिछले कई महिनों से जिस तरीके से टेक कंपनियों में छंटनी चल रही है, इस लिस्ट में अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन का नाम भी शामिल हो गया है। 

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि कंपनी ने कितनी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। लेकिन जिन लोगों की नौकरी गई अब वह ही पूर्व कर्मचारी लिंक्डइन का इस्तेमाल कर रही है और अपने लिए नई नौकरी ढूंढ़ रही है। 

क्या है पूरी खबर

दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट द्वारा चलाई जाने वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने भी अपने कुछ कर्मचारियों को निकाला है। ऐसे में यह दावा किया जा रहा है कि लिंक्डइन ने रिक्रूमेंट यानी भर्ती डिपार्टमेंट से यह छंटनी की है। 

ऐसे में कंपनी ने कितने लोगों को निकाला है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह दावा किया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट की विभिन्न डिवीजनों से 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना के तहत लिंक्डइन से इन कर्मचारियों को निकाला गया है।

 

617 कर्मचारियों को माइक्रोसॉफ्ट निकाल चुका है- रिपोर्ट

आपको बता दें कि कई अन्य कंपनियों की मालिक माइक्रोसॉफ्ट ने हर कंपनी के अलग-अलग डिवीजन से भारी मात्रा में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। माइक्रोसॉफ्ट ने कंपनी HoloLens, Surface और Xbox की टीम समेत हार्डवेयर डिवीजन को भी बाहर का रास्ता दिखाया है और नौकरी से फायर किया है। रिपोर्ट की अगर माने तो माइक्रोसॉफ्ट ने सिएटल ऑफिस में काम करने वाले 617 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।

गौर करने वाले बाते है यह कि लिंक्डइन द्वारा जिन कर्मचारियों की छंटनी की गई है, उन में से कुछ कर्मचारियों ने इसकी जानकारी लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर कर दी है। ऐसे में कुछ कर्मचारिओं ने अपना पुराना अनुभव शेयर किया है तो कुछ ने नई मौकों के लिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश की है। कई लिंक्डइन के पूर्व कर्मचारियों ने इस प्लेफॉर्म को नई नौकरियों की तलाशी के लिए भी इसे इस्तेमाल कर रहे है। 
 

Web Title: Retrenchment also taken place social media platform LinkedIn that helps people find jobs employees now searching for new jobs here

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे