साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने 20 करोड़ ट्विटर यूजर्स के इमेल और पते लीक होने का किया दावा, रिपोर्ट में खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 6, 2023 08:21 AM2023-01-06T08:21:17+5:302023-01-06T08:23:38+5:30

उल्लंघन के पीछे हैकर या हैकर्स की पहचान या स्थान का कोई सुराग नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि यह 2021 की शुरुआत में हुआ हो।

Report said twitter hacked 200 million user email addresses leaked | साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने 20 करोड़ ट्विटर यूजर्स के इमेल और पते लीक होने का किया दावा, रिपोर्ट में खुलासा

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ने 20 करोड़ ट्विटर यूजर्स के इमेल और पते लीक होने का किया दावा, रिपोर्ट में खुलासा

Highlightsएक्सपर्ट ने दावा किया कि 200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स के ईमेल पते हैक की गई। 24 दिसंबर को डेटा हैक की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

 एक सुरक्षा शोधकर्ता ने बुधवार को दावा किया कि 200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स के ईमेल पते हैक की गई और उन्हें सार्वजनिक (एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट) कर दिया। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि इसे कब, कैसे और कौन हैक किया। और मामले में ट्विटर ने क्या कार्रवाई की?

इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक एलन गाल ने लिंक्डइन पर लिखा इस उलंघन से बहुत सारी हैकिंग, लक्षित फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा। गाल ने इसे सबसे महत्वपूर्ण लीक में से एक बताया है। गाल ने 24 दिसंबर को डेटा हैक की रिपोर्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

 ट्विटर ने उस रिपोर्ट पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। और न ही उस तारीख से उल्लंघन के बारे में पूछताछ का जवाब दिया। यह भी साफ नहीं हो पाया है कि ट्विटर ने मामले की जांच करने या उसका समाधान करने के लिए क्या कार्रवाई की है।

रॉयटर्स स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर सका कि फोरम पर डेटा प्रामाणिक था और ट्विटर से आया था। ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन प्वेन्ड के निर्माता ट्रॉय हंट ने लीक हुए डेटा को देखा और ट्विटर पर कहा कि जैसा बताया गया काफी हद तक वैसा ही लग रहा है।

उल्लंघन के पीछे हैकर या हैकर्स की पहचान या स्थान का कोई सुराग नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि यह 2021 की शुरुआत में हुआ हो। उस वक्त एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण नहीं किया था। 

 

Web Title: Report said twitter hacked 200 million user email addresses leaked

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर