Reliance Jio vs Vodafone vs Airtel: 100 रुपये से कम के ये हैं बेस्ट प्रीपेड प्लान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 3, 2019 11:48 AM2019-01-03T11:48:48+5:302019-01-03T11:48:48+5:30

हम आपको Reliance Jio, Airtel और Vodafone के 100 रुपये से कम आने वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

Reliance Jio vs Vodafone vs Airtel: Best Prepaid Plan under Rs 100 | Reliance Jio vs Vodafone vs Airtel: 100 रुपये से कम के ये हैं बेस्ट प्रीपेड प्लान

Reliance Jio vs Vodafone vs Airtel

रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखते ही दूसरी कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए बेहतरीन प्लान लॉन्च कर रही हैं। कंपनियों ने यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक प्लान बाजार में उतारे हैं। हम अपनी इस खबर में आपको Reliance Jio, Airtel और Vodafone के 100 रुपये से कम आने वाले प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

Jio का 98 रुपये वाला प्लान

Jio
Jio

जियो यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसी के साथ ही फ्री रोमिंग का मजा भी ले सकते हैं। वहीं, डेटा के लिए यूजर्स को 2 जीबी 4G डेटा मिलता है। इस प्लान में आपको 300 फ्री एसएमएस मिलते हैं। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इन सबके अलावा यूजर्स को Jio ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं।

Vodafone का 95 रुपये वाला प्लान

vodafone
vodafone

वोडाफोन के 95 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें आपको 500 एमबी डेटा और 95 रुपये का फुलटॉक टॉकटाइम मिलता है। वहीं, यूजर्स को इस प्लान को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा नहीं मिलती है। प्लान में लोकल और आउटगोइंग कॉल के लिए यूजर्स को 30 पैसे प्रति मिनट चार्ज देना होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Airtel का 98 और 95 रुपये वाला प्लान

airtel
airtel

एयरटेल के 98 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा 3जीबी 4G डेटा इस्तेमाल करने को मिलता है। वहीं, इस प्लान में रोज 100 एसएमएस करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

एयरटेल के इस पैक में 95 रुपये का फुल टॉक टाइम मिलता है। लोकल, एसटीडी और लैंडलाइन कॉल्स के लिए 1 पैसा प्रति दो सेकंड का शुल्क लगता है। इस पैक में 500 एमबी डेटा मिलता है। पैक की वैलिडिटी 28 दिन है।

Web Title: Reliance Jio vs Vodafone vs Airtel: Best Prepaid Plan under Rs 100

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे