Jio Phone के नए और पुराने प्रीपेड प्लान्स में क्या है अंतर, कौन सा है आपके लिए बेस्ट: जानें पूरी डीटेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 17, 2019 07:24 AM2019-11-17T07:24:21+5:302019-11-17T07:24:21+5:30

रिलांयस जियो ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे सस्ता प्लान है। जियो के 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले नए प्लान जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। हम इस खबर में जियो के नए 'ऑल-इन-वन रीचार्ज प्लान' और पुराने प्लान की तुलना करेंगे।

Reliance Jio Now Brings 4 JioPhone Prepaid Plans, Rs. 75, Rs. 125, Rs. 155 'All-in-One' Prepaid Plans vs Jio Rs. 49, Rs. 99, Rs. 153: which plan best for you compair, latest Technology news in Hindi | Jio Phone के नए और पुराने प्रीपेड प्लान्स में क्या है अंतर, कौन सा है आपके लिए बेस्ट: जानें पूरी डीटेल

Jio Phone के नए और पुराने प्रीपेड प्लान्स में क्या है अंतर, कौन सा है आपके लिए बेस्ट: जानें पूरी डीटेल

Highlightsजियो फोन का 75 रुपये वाला प्लान जियो फोन 'ऑल इन वन रिचार्ज' 0.1GB की हाई स्पीड देता है49 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिटिडी मिलती है

जियो फोन यूजर्स को पिछले हफ्ते से 'ऑल इन वन' के प्लान में नॉन जिओ वॉइस कॉलिंग मिनट के साथ-साथ डेटा और एसएसएम का बेनिफिट मिलने लगा। रिलांयस जियो ने दावा किया है कि यह अब तक का सबसे सस्ता प्लान है। जियो के 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाले नए प्लान जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

हम इस खबर में जियो के नए 'ऑल-इन-वन रीचार्ज प्लान' और पुराने प्लान की तुलना करेंगे।

75 रुपये वाला प्लान Vs 49 रुपये वाला प्लान

जियो फोन का 75 रुपये वाला प्लान जियो फोन 'ऑल इन वन रिचार्ज' 0.1GB की हाई स्पीड देता है। उसके साथ ही प्रतिदिन 500 मिनट्स नॉन जियो वॉइस कॉलिंग 28 दिन के लिए है। जिओ टू जिओ के साथ लैंडलाइन वॉइस कॉल और 50 एसएसएम भी मिलते हैं।

दूसरी तरफ आपको 49 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 28 दिन की वैलिटिडी मिलती है। जिसमें 1 GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड जियो टू जिओ वॉइस कॉलस और 50 एसएमएस मिलते हैं। लेकिन इस प्लान में आपको नॉन जियो वॉइस कॉलिंग नहीं मिलती है। इसके लिए आपको अलग से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) खरीदना पड़ेगा। जिसकी कीमत 10 रुपये से 100 रुपये तक है। जिसमें कॉलिंग मिनट्स उपलब्ध है। इसको आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी रिजार्ज कर सकते हैं।

125 रुपये वाला प्लान Vs 99 रुपये वाला प्लान

जियो फोन का 125 रुपये 'ऑल इन वन प्लान'  0.5GB हाई स्पीड डेटा आपको देता है। प्रतिदिन 500 नॉन जियो वॉइस कॉलिंग मिनट्स भी मिलती हैं। इसके अतिरिक्त अनलिमिटेड जियो टू जियो के साथ लैंडलाइन वॉइस कॉल्स भी हैं। जिसके साथ 300 मैसेज मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

दूसरी तरफ 99 रुपये वाले प्लान में आपको 0.5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। जिसके साथ अनलिमिटेड जियो टू जियो और 300 एसएमएस मिलेंगे। इस प्लान को 28 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि इसमें 500 मिनट्स नॉन वॉइस कॉलिंग नही मिलती है। क्योंकि यह 125 वाले प्लान में दिया जा रहा है।

155 रुपये वाला प्लान  Vs 153 रुपये वाला प्लान

जियो फोन का 155  रुपये वाला 'ऑल इन वन प्रीपेड प्लान' 1 GB डेटा प्रतिदिन देता है। इसके साथ ही 500 मिनट्स नॉन जियो वॉइस कॉलिंग भी मिलती है। अनलिमिटेड जियो टू जियो और लैंडलाइन कॉलस के साथ 100 मैसेज प्रतिदिन 28 दिन के लिए मिलता है।

लेकिन दूसरी तरफ 153 रुपये वाले प्लान में कोई नॉन वॉइस कॉलिंग मिनट्स नहीं है। इसके लिए आपको अलग से ICU टॉपअप वाउचर लेना पड़ेगा। क्योंकि यह 125 वाले प्लान में दिया जा रहा है।

185 रुपये वाला प्लान  Vs 297 रुपये वाला प्लान  

इसके अलावा रिलांयस कंपनी ने 185 रुपये वाला प्लान भी लॉन्च किया है। लेकिन इसमें पुराने वाले प्लान के मुकाबले ज्यादा अंतर नही है। आपको इसमें 2GB हाई स्पीड मिलता है। जिसमें आपको 500 मिनट्स नॉन जियो वॉइस कॉलिंग मिलती हैं। साथ ही अनलिमिटेड जियो टू जियो, लैंडलाइन कॉलस के साथ 100 मैसेजेस प्रतिदिन 28 दिन के लिए मिलता है।

दूसरी तरफ जिओ फोन के लिए 297 रुपये के प्लान में  0.5GB हाई स्पीड डेटा प्रतिदिन मिलता है। वहीं अनलिमिटेड जियो टू जियो, वॉइस कॉल्स 84 दिन के लिए दी जाती है। जिसके साथ 300 मैसेजेस के साथ 28 दिन की वैधता मिलती है।

Web Title: Reliance Jio Now Brings 4 JioPhone Prepaid Plans, Rs. 75, Rs. 125, Rs. 155 'All-in-One' Prepaid Plans vs Jio Rs. 49, Rs. 99, Rs. 153: which plan best for you compair, latest Technology news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे