दीपावली से पहले खुशखबरी, राजस्थान के नाथद्वारा में रिलायंस जियो ने 5जी वाई-फाई सेवा की शुरुआत की

By भाषा | Published: October 22, 2022 04:19 PM2022-10-22T16:19:16+5:302022-10-22T16:24:53+5:30

Jio True 5G Wi-Fi: श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं। दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सेवा शुरू करने के लिए रिलायंस जियो पूरी कोशिश में लगी हुई है।

Reliance Jio launches 5G Wi-Fi services in high footfall places True 5G in Chennai, Nathdwara | दीपावली से पहले खुशखबरी, राजस्थान के नाथद्वारा में रिलायंस जियो ने 5जी वाई-फाई सेवा की शुरुआत की

जियो ने अपनी 5जी सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत की अभी घोषणा नहीं की है।

Highlightsदिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सेवा शुरू की गई थी।जियो 5जी वाई-फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे।जियो ने अपनी 5जी सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत की अभी घोषणा नहीं की है।

Jio True 5G Wi-Fi: देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने शनिवार को राजस्थान के नाथद्वारा में 5जी नेटवर्क पर आधारित वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत की। कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने नाथद्वारा में 5जी वाली वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत की।

इसके पहले उन्‍होंने अपनी पत्नी श्लोका के साथ श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। कंपनी के बयान के अनुसार, 'जियो ट्रू 5जी' नेटवर्क पर चलने वाली वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत नाथद्वारा से हो गई है। यह सेवा शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और वाणिज्यिक गतिविधियों के केंद्रों में दी जाएगी।

जियो उपयोकताओं को यह वाई-फाई सेवा 'जियो वेलकम ऑफर' अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी। दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5जी वाई-फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे। इस बयान के मुताबिक, चेन्नई में जियो की ट्रू 5जी सेवा भी शुरू हो गई है। हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सेवा शुरू की गई थी।

जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सेवा शुरू करने के लिए रिलायंस जियो पूरी कोशिश में लगी हुई है। इस अवसर पर अंबानी ने कहा, “भगवान श्रीनाथ जी की कृपा से नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी की सेवा के साथ 5जी वाली वाई-फाई सेवा की शुरुआत हो रही है।

हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी की तरह देश के कोने-कोने तक जियो की ट्रू 5जी सेवा जल्द चालू हो। श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं।“ हालांकि जियो ने अपनी 5जी सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत की अभी घोषणा नहीं की है।

Web Title: Reliance Jio launches 5G Wi-Fi services in high footfall places True 5G in Chennai, Nathdwara

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे