टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो का कब्जा बरकरार, इन कंपनियों के घट गए उपभोक्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2020 07:11 AM2020-01-29T07:11:14+5:302020-01-29T07:11:14+5:30

Reliance Jio: रिलायंस जियो का राजस्व बाजार में हिस्सा भी 2020 में बढ़कर 34.9 प्रतिशत हो गया

Reliance Jio largest in revenue, subscriber base says India Ratings | टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो का कब्जा बरकरार, इन कंपनियों के घट गए उपभोक्ता

रिलायंस जियो (फाइल फोटो)

Highlightsब्रॉडबैंड ग्राहकों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।टेलीकॉम इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति उद्योग में रिकवरी के संकेत दिखा रही है-इंडिया रेटिंग्स

इंडिया रेटिंग्स के अनुसार रिलायंस जियो रेवेन्यू और सब्सक्राइबर के आधार पर देश का सबसे बड़ी टेलीकॉम प्लेयर बन गई है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ग्राहकों के उपयोग में अपना दबदबा बनाए रखा है। इसके साथ-साथ यह वायरलेस सब्सक्राइबर मार्केट शेयर, ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर बेस और राजस्व के मामले में सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर हमारे सामने है। रिलायंस जियो के ग्राहकों में बढ़ोत्तरी के बाद पिछले दो वर्षों में  वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों में लगातार  गिरावट आई है।

एजेंसी ने कहा कि रिलायंस जियो का राजस्व बाजार में हिस्सा भी 2020 में बढ़कर 34.9 प्रतिशत हो गया, जो  टेलीकॉम इंडस्ट्री में मौजूदा खिलाड़ियों की तुलना में सबसे अधिक है। इंडिया रेटिंग्स ने यह भी कहा कि टेलीकॉम इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति उद्योग में रिकवरी के संकेत दिखा रही है। दूरसंचार कंपनियों द्वारा प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) पिछले दो से तीन तिमाहियों में वसूली के संकेत देने लगा है। इसके अलावा, हाल के टैरिफ में 25 प्रतिशत से 35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी से एआरपीयू में अगले कुछ तिमाहियों में वृद्धि का समर्थन करने की संभावना है। इसके अलावा, सभी ग्राहक आधार में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है।

साथ ही इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि बढ़ते डेटा ट्रैफिक और डेटा टैरिफ को स्थिर करने के साथ डेटा सब्सक्राइबरों की बढ़ती हिस्सेदारी हमारे विचार में राजस्व वृद्धि के लिए सही तरह से बढ़ती है। यह भी कहा कि टेलीकॉम टैरिफ के लिए एक फ्लोर प्राइस निर्धारित करने के लिए दिसंबर 2019 में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा एक परामर्श पत्र जारी करना दूरसंचार उद्योग के लिए एक सकारात्मक कदम है। इसके अतिरिक्त एजेंसी ने कहा, दूरसंचार को राहत देने के लिए कुछ अहम स्कीम के साथ-साथ एक वर्ष के लिए शून्य इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क को लागू कर इसका विस्तार किया गया था। ट्राई ने दिसंबर 2019 से दिसंबर 2020 तक 06  पैसे प्रति मिनट की कर सेवा पहले से बढ़ा दी है। परिणामस्वरूप, सही समय में  लागू कर इसे 1 जनवरी 2021 तक स्थगित कर दिया गया। 

Web Title: Reliance Jio largest in revenue, subscriber base says India Ratings

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे