फ्री में रोज मिलेगा 2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा, जियो नंबर वाले ऐसे करें चेक

By रजनीश | Published: April 29, 2020 12:22 PM2020-04-29T12:22:46+5:302020-04-29T12:22:46+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक ये डेटा यूजर्स के अकाउंट में 27 अप्रैल से क्रेडिट जा रहा है। कुछ यूजर्स के अकाउंट में यह 28 अप्रैल को भी क्रेडिट हुआ है। अकाउंट में क्रेडिट किया गया एक्स्ट्रा डेटा 4 दिन तक वैलिड रहता है।

Reliance Jio Again Crediting 2GB Daily Data With 4 Days Validity for Free | फ्री में रोज मिलेगा 2 जीबी एक्स्ट्रा डेटा, जियो नंबर वाले ऐसे करें चेक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी ने पिछले महीने ही 2जीबी डेली डेटा बेनिफिट ऑफर करने वाले ' जियो डेटा पैक (Jio Data Pack)' को लॉन्च किया था। आपके जियो नंबर पर जो प्लान अभी एक्टिवेट है उसमें अभी आपको 2 जीबी डेटा हर रोज मिलता है तो इस ऑफर के बाद अब आपको हर रोज कुल 4 जीबी डेटा मिलेगा।

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को फ्री में 2GB एक्स्ट्रा डेटा डेली दे रही है। हर दिन मिलने वाले 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा का फायदा यूजर्स को उनके मौजूदा प्लान पर ही ऑफर किया जा रहा है। इसके लिए किसी भी तरह के अलग से रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी। 

कंपनी ने पिछले महीने ही 2जीबी डेली डेटा बेनिफिट ऑफर करने वाले ' जियो डेटा पैक (Jio Data Pack)' को लॉन्च किया था। इस डेटा पैक को कंपनी ने मार्च के आखिर में यूजर्स के अकाउंट में क्रेडिट किया था। 

टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक अब एक बार फिर से कंपनी ऐसा ही कर रही है और यूजर्स को चार दिन की वैलिडिटी के साथ दिन 2जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री में दिया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक ये डेटा यूजर्स के अकाउंट में 27 अप्रैल से क्रेडिट जा रहा है। कुछ यूजर्स के अकाउंट में यह 28 अप्रैल को भी क्रेडिट हुआ है। अकाउंट में क्रेडिट किया गया एक्स्ट्रा डेटा 4 दिन तक वैलिड रहता है।

समझने के लिए मान लीजिए कि आपके जियो नंबर पर जो प्लान अभी एक्टिवेट है उसमें अभी आपको 2 जीबी डेटा हर रोज मिलता है तो इस ऑफर के बाद अब आपको हर रोज कुल 4 जीबी डेटा मिलेगा।
 
हालांकि यह यह ऑफर सीमित यूजर्स के लिए है लेकिन इसका फायदा मिलने वाले का चुनाव ऑटोमैटिक तरीके से हो रहा है। ऐसे में चारों दिन आपको ही 2जीबी मिलेगा इस बात की कोई कन्फर्मेशन नहीं है।

Web Title: Reliance Jio Again Crediting 2GB Daily Data With 4 Days Validity for Free

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे