जियो को मिले लाखों नये ग्राहक, करोड़ों में पहुंचा मुनाफा, इतने लोगों ने छोड़ दिया वोडाफोन, एयरटेल का साथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2019 03:35 PM2019-10-19T15:35:21+5:302019-10-19T15:35:21+5:30

जियो को 2019-20 की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 990 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 45.40 प्रतिशत अधिक है।

Reliance Jio adds 8.4 million users in August Airtel, Voda Idea lose Trai | जियो को मिले लाखों नये ग्राहक, करोड़ों में पहुंचा मुनाफा, इतने लोगों ने छोड़ दिया वोडाफोन, एयरटेल का साथ

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकुल टेलीफोन उपयोगकर्ताओं में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 117.1 करोड़ के साथ 98 प्रतिशत से अधिक रही। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 681 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो अकेली ऐसी दूरसंचार कंपनी है जिसके ग्राहकों की संख्या अगस्त में बढ़ी है। अन्य दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहक इस दौरान कम हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक जियो ने इस दौरान सर्वाधिक 84.45 लाख मोबाइल उपभोक्ता जोड़े। 

ट्राई ने अगस्त 2019 के लिये जारी दूरसंचार ग्राहक रिपोर्ट में कहा, ‘‘देश में टेलीफोन कनेक्शन लेने वालों की संख्या जुलाई 2019 के अंत में 118.93 करोड़ थी, जो अगस्त 2019 के अंत तक बढ़कर 119.18 करोड़ पर पहुंच गयी।’’ कुल टेलीफोन उपयोगकर्ताओं में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 117.1 करोड़ के साथ 98 प्रतिशत से अधिक रही। 

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘कुल वायरलेस ग्राहक (जीएसएम, सीडीएमए और एलटीई) की संख्या आलोच्य माह में बढ़कर 117.1 करोड़ पर पहुंच गयी। एक महीने पहले यह संख्या 116.83 करोड़ थी।’’ इस दौरान वोडाफोन आइडिया को 49.56 लाख उपभोक्ताओं ने, भारती एयरटेल को 5.61 लाख ने, बीएसएनएल को 2.36 लाख, एमटीएनएल को 6,701 उपभोक्ताओं ने और रिलायंस कम्यूनिकेशंस को 63 उपभोक्ताओं ने छोड़ा। 

जियो के अलावा बीएसएनएल ही ऐसी कंपनी रही जो अक्टूबर 2018 के बाद से नये उपभोक्ताओं को जोड़ने में सफल हो रही थी, लेकिन अगस्त में इसके भी उपभोक्ताओं में कमी आयी। अगस्त में 48.6 लाख उपभोक्ताओं ने मोबाइल नंबर पोर्ट किये। लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या अगस्त में 1.5 लाख कम होकर 2.08 करोड़ पर आ गयी।

दूसरी तिमाही में हुआ 990 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
जियो को 2019-20 की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 990 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 45.40 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 681 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 33.70 प्रतिशत बढ़कर 12,354 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा, ‘‘जियो के उपभोक्ताओं की संख्या 35 करोड़ के पार हो गयी है। हम अभी भी विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी बने हुए हैं। हम अभी भी हर महीने एक करोड़ से अधिक नये उपभोक्ता जोड़ रहे हैं।’’ कंपनी को आलोच्य तिमाही के दौरान प्रति उपभोक्ता 120 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। यह पिछली तिमाही के मुकाबले दो रुपये कम रहा।

Web Title: Reliance Jio adds 8.4 million users in August Airtel, Voda Idea lose Trai

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे