RedmiBook 13 लैपटॉप लॉन्च, सिंगल चार्ज में देता है 11 घंटे बैटरी बैकअप

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 11, 2019 03:52 PM2019-12-11T15:52:57+5:302019-12-11T15:52:57+5:30

RedmiBook 13 को 89 पर्सेंट स्क्रीन स्पेस के साथ लॉन्च किया गया है। रेडमीबुक 13 में 10वी जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

RedmiBook 13 arrives with slim bezels and 10th gen Intel processors | RedmiBook 13 लैपटॉप लॉन्च, सिंगल चार्ज में देता है 11 घंटे बैटरी बैकअप

RedmiBook 13 लैपटॉप लॉन्च, सिंगल चार्ज में देता है 11 घंटे बैटरी बैकअप

Highlightsरेडमीबुक 13 में 10वी जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैसिंगल चार्ज में रेडमीबुक 13 की बैटरी 11 घंटे का बैकअप प्रदान करती है

चीनी कंपनी शाओमी ने अपने लेटेस्ट लैपटॉप RedmiBook 13 को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप में फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो पतले बेजल से लैस है। रेडमीबुक 13 को 89 पर्सेंट स्क्रीन स्पेस के साथ लॉन्च किया गया है। रेडमीबुक 13 में 10वी जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

RedmiBook 13 की कीमत और सेल डेट

रेडमीबुक 13 की शुरुआती कीमत 4,199 चीनी युआन रखी गई है जो कि भारतीय रुपये में 42,300 होगी। इस कीमत में इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज है। इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 5,199 रुपये है।

रेडमीबुक 13 की शुरुआती कीमत 4,199 चीनी युआन (लगभग 42,300 रुपये) तय की गई है, इस दाम में इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज वाले रेडमीबुक 13 की कीमत 5,199 चीनी युआन है।

RedmiBook 13 प्री-ऑर्डर आज से चीन में शुरू होगा तो वहीं रेडमीबुक 13 की बिक्री 12 दिसंबर से होगी। फिलहाल रेडमीबुक 13 की ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

RedmiBook 13 के स्पेसिफिकेशन

रेडमीबुक 13 में 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 13.3 इंच का फुल-एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। इसमें 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर हैं साथ में एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स 250 ग्राफिक्स और 8 जीबी डीडीआर4 रैम है। Xiaomi ने RedmiBook 13 में थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है, इसमें 6 एमएम डायामीटर के साथ ड्यूल हीट पाइप भी शामिल है।

पिछले रेडमीबुक मॉडल की तरह इस नोटबुक मॉडल में भी मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा चिकलेट-स्टाइल कीबोर्ड और डीटीएस सराउंड साउंड ऑडियो सपोर्ट भी दिया गया है। ऐसा कहा गया है कि सिंगल चार्ज में रेडमीबुक 13 की बैटरी 11 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। दावा किया गया है कि नोटबुक 35 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

Web Title: RedmiBook 13 arrives with slim bezels and 10th gen Intel processors

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे