Redmi Note 9 Pro Max हुआ लांच, तीन कलर में मिलेगा फोन, जानें इसकी कीमत

By निखिल वर्मा | Published: March 12, 2020 01:39 PM2020-03-12T13:39:18+5:302020-03-12T13:41:14+5:30

Redmi Note 9 Pro Max: रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स फोन लॉन्च कर दिया गया है.

redmi note 9 pro max price in india launch live updates specifications features | Redmi Note 9 Pro Max हुआ लांच, तीन कलर में मिलेगा फोन, जानें इसकी कीमत

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 9 प्रो (तस्वीर रेडमी इंडिया के ट्विटर से साभार)

Highlightsरेडमी 9 प्रो मैक्स के अलावा रेडमी नोट 9 प्रो फोन भी लांच हुआ है.रेडमी नोट 9 प्रो फोन की कीमतें 12,999 रुपये से शुरू हुई है.

रेडमी नोट 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स भारत में आज लांच कर दी गई है। कंपनी ने पिछले साल ही रेडमी नोट 8 सीरीज के फोन लांच किए थे। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। ये फोन तीन कलर में उपलब्ध होगा।  रेडमी नोट 8 सीरीज के फोन्स की तुलना में की रेडमी नोट 9 सीरीज पहले से ज्यादा आकर्षक लुक में सामने आया है।

रेडमी नोट 9 की विशेषताएं
-ट्रिपल गुरिल्लाग्लास 5
-16.9cm (6.67) एफएचडी+ डॉटडिस्प्ले कैमरा
-औरा बैलेंस डिजाइन
-3.5mm हेडफोन जैक
-आईआर ब्लास्टर
-फ्रिंगरप्रिंट सेंसर

रेडमी नोट 9 के क्वाड कैमरे की क्वालिटी 

- 64MP प्राइमरी कैमरा
- 8MP अल्ट्रा वाइट एंगल कैमरा 
- 5MP माइक्रो कैमरा
- 2MP डेप्थ सेंसर

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की कीमतें

6 जीबी प्लस 64 जीबी- 14,999
6 जीबी प्लस  128 जीबी-16,999
8जीबी प्लस   128 जीबी- 18,999

रेडमी नोट 9 प्रो की कीमतें

4जीबी प्लस 64 जीबी-12,999
6 जीबी प्लस 128 जीबी-15,999

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 9 प्रो दोनों ही स्पेसिफिकेशन सेम हैं। सिर्फ बैटरी के चार्जिंग में अंतर है। दोनों फोन में 5020 mAH की बैट्री लगी हुई है लेकिन प्रो मैक्स में 33वॉट की फास्ट चार्जिंग है तो रेडमी 9 प्रो में 18 वॉट की चार्जिंग लगी हुई है।

यहां से खरीदें रेडमी 9 सीरीजी की फोन

रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की बिक्री भारत में अमेजॉन, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स के जरिए की जा सकती है। रेडमी नोट 9 सीरीज के फोन्स 25 मार्च तक खरीददारी के लिए उपलब्ध रहेंगे। रेडमी नोट 8 सीरीज पिछले साल 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया गया था।

Web Title: redmi note 9 pro max price in india launch live updates specifications features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे