Redmi 8A Launch Streaming: आज भारत में लॉन्च होगा Redmi 8A बजट स्मार्टफोन, यहां देखें इसकी खासियत और लॉन्चिंग ईवेंट

By ज्ञानेश चौहान | Published: September 25, 2019 12:01 PM2019-09-25T12:01:35+5:302019-09-25T12:18:14+5:30

Redmi 8A India Launch Event Live Streaming, Price in India, Specification and Features: लॉन्च से पहले TENAA लिस्टिंग में Redmi 8A के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और 'Aura wave grip' डिजाइन जैसी खासियत होगी।

Redmi 8A india launch event live streaming where and when to watch expected price specification images photos and features in hindi | Redmi 8A Launch Streaming: आज भारत में लॉन्च होगा Redmi 8A बजट स्मार्टफोन, यहां देखें इसकी खासियत और लॉन्चिंग ईवेंट

आज भारत में लॉन्च होगा Redmi 8A बजट स्मार्टफोन, यहां देखें इसकी खासियत और लॉन्चिंग ईवेंट

Xiaomi कंपनी अपने नए स्मार्टफोन Redmi 8A की आज (25 सितंबर को)  भारत में लॉन्चिंग करने जा रही है। इस स्मार्टफोन को Redmi 7A के अपग्रेड के तौर पर उतारा जाएगा। Xiaomi का यह नया स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा Redmi 8A में ज्यादा कपैसिटी की बैटरी मिलने की उम्मीद है। यहां हम आपको बता रहे हैं Redmi 8A के स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्चिंग ईवेंट की जानकारी।

रेडमी 8ए की खासियत (Redmi 8A Specifications)
लॉन्च से पहले TENAA लिस्टिंग में Redmi 8A के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच और 'Aura wave grip' डिजाइन जैसी खासियत होगी। Redmi 8A में फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दिए जाने की संभावना है। हाल में जारी हुए टीजर में शाओमी इंडिया के चीफ मनु कुमार जैन ने यह जानकारी दी थी कि रेडमी 8ए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। यह फीचर कम दाम वाले स्मार्टफोन्स में बहुत कम देखने को मिलता है।

TENAA वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिके इस फोन में 4GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी जिसके यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड भी कर सकते हैं। कंपनी Redmi 8A को 3GB और 4GB दो रैम वेरिएंट और तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है जिसमें 16GB, 32GB और 64GB शामिल हैं।

फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो Redmi 8A में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। TENAA पर लिस्ट हुई जानकारी के अनुसार इसमें 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है और यह MIUI 10 के साथ Android 9 Pie पर कार्य करता है।

रेडमी 8ए की कीमत (Redmi 8A Price in India)
ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि रेडमी 8ए की कीमत रेडमी 7ए की लॉन्चिंग प्राइस के आसपास ही रहेगी। रेडमी 7ए के 2GB+16GB वाले बेस वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है।

यहां देखें लॉन्च इवेंट
Redmi 8A की लॉन्चिंग को शाओमी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी। लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यहां नीचे हम आपको शाओमी का ऑफिशियल वीडियो शेयर कर रहे हैं यहां पर आप Redmi 8A की 12 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

English summary :
Xiaomi company Redmi is going to launch its new upgraded smartphone Redmi 8A in India today (on 25 September). This new Xiaomi smartphone will come with Water Drop-style display notch and fast charging support.


Web Title: Redmi 8A india launch event live streaming where and when to watch expected price specification images photos and features in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे