इंतजार खत्म! Redmi 7A की आज होगी लॉन्चिंग, कीमत और फीचर्स में होगा सबसे अलग

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 4, 2019 12:31 PM2019-07-04T12:31:32+5:302019-07-04T12:31:32+5:30

भारत में Xiaomi Redmi 6A का अपग्रेड वर्जन होगा Redmi 7A। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि स्पेशल फीचर की घोषणा आज रेडमी 7ए के लॉन्च इवेंट की की जाएगी।

Redmi 7A Budget smartphone Launch Set for Today in India: How to Watch Live Stream, Expected Price, Specifications, latest Tech News in Hindi | इंतजार खत्म! Redmi 7A की आज होगी लॉन्चिंग, कीमत और फीचर्स में होगा सबसे अलग

Redmi 7A Budget smartphone Launch Set for Today

लंबे इंतजार के बाद Xiaomi भारत में आज Redmi 7A को लॉन्च करने वाला है। शाओमी ने इस फोन को चीनी बाजार में दो महीने पहले ही लॉन्च कर दिया था। चीन के बाद अब यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि यूजर्स की ओर से Redmi A सीरीज को शानदार रेस्पॉन्स मिला है और आने वाला स्मार्टफोन भी रेडमी ए सीरीज का हिस्सा है।

बता दें कि भारत में Xiaomi Redmi 6A का अपग्रेड वर्जन होगा Redmi 7A। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Xiaomi Redmi 7A के भारतीय वेरिएंट में 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX486 रियर सेंसर होगा जबकि चीनी वेरिएंट में 13 मेगापिक्सल का सेंसर था।

Redmi 7A
Redmi 7A

शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि स्पेशल फीचर की घोषणा आज रेडमी 7ए के लॉन्च इवेंट की की जाएगी। Redmi India पिछले काफी समय से टीजर जारी कर इस बात का इशारा दिया है कि Redmi Note 7 और Mi A2 में इस्तेमाल किया कैमरा फीचर दिया जा सकता है।

Redmi 7A का लॉन्च इवेंट ऐसे लाइव देखें (Redmi 7A Launch Event Live Streaming)

अगर आप शाओमी रेडमी 7ए का लॉन्च इवेंट लाइव देखना चाहते हैं तो कंपनी के आधिकारिक साइट पर दोपहर 12 बजे से देख सकते हैं। कंपनी रेडमी 7ए को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को यूट्यूब के साथ यहां दिए गए विडियो लिंक को क्लिक कर देखा जा सकता है।

Redmi 7A के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो सबसे पहले इसमें दिए जाने वाले कैमरा का जिक्र होना चाहिए। फोन के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि रेडमी 7ए के रियर में 12 मेगापिक्सल का SonyIMX 486 सेंसर मौजूद रहेगा। बता दें की फोन के चाइनीज वेरियंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो AI फेस अनलॉक सपॉर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही आज फोन के एक खास फीचर से भी पर्दा उठेगा जो चीनी वेरियंट से मिसिंग है।

रेडमी 7ए में 720x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.45 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन 2जीबी रैम के साथ क्वालकॉम 439 एसओसी प्रोसेसर के साथ आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 ओएस दिया गया है।

फोन 2जीबी रैम के साथ 16जीबी और 32जीबी के इंटरनल स्चोरेज वेरियंट में आता है। यूजर फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAH की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Redmi 7A set to launch in India on July 4: Know Price, Specs and Launch Date, latest technology news todayFlipkart, | कंफर्म! Xiaomi Redmi 7A भारत में 4 जुलाई को होने वाला है लॉन्च, इन खास फीचर्स से होगा लैस 

Redmi 7A की कीमत व उपलब्धता

भारतीय बाजार में रेडमी 7ए की कीमत क्या होगी अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, चीन में इसके 2जीबी रैम+16जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 549 युआन (करीब 5,500 रुपये) और 2जीबी+32जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 599 युआन (करीब 6,000 रुपये ) है।

माना जा रहा है कि कंपनी भारत में भी इसे इसी कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है। फोन की उपलब्धता की बात करें तो कंपनी इसे फिल्पकार्ट और अपने ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराएगी।

Web Title: Redmi 7A Budget smartphone Launch Set for Today in India: How to Watch Live Stream, Expected Price, Specifications, latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे