Realme U1 भारत में 28 नवंबर को होगा लॉन्च, पावरफुल सेल्फी कैमरा और हीलियो पी70 प्रोसेसर से होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 19, 2018 06:36 PM2018-11-19T18:36:13+5:302018-11-19T18:36:13+5:30

Realme U1 को Amazon.in पर "selfie pro" हैंडसेट के टैगलाइन के साथ लिस्ट किया गया है। अमेजन लिस्टिंग में फोन को लेकर दावा किया गया है कि नया रियलमी फोन अभी तक के सबसे पावरफुल सेल्फी कैमरे के साथ आएगा।

Realme U1 smartphone India Launch Set for November 28, Exclusive on Amazon | Realme U1 भारत में 28 नवंबर को होगा लॉन्च, पावरफुल सेल्फी कैमरा और हीलियो पी70 प्रोसेसर से होगा लैस

Realme U1 India Launch Set for November 28

HighlightsRealme U1 में मौजूद होगा सबसे पावरफुल सेल्फी कैमराRealme U1 को Amazon.in पर "selfie pro" हैंडसेट के टैगलाइन के साथ लिस्ट किया गयामीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ पेश होगा रियलमी यू1

नई दिल्ली, 19 नवंबर:स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी अपना नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। चीनी कंपनी ने जानकारी दी है कि नया Realme U1 स्मार्टफोन भारत में 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। आने वाला डिवाइस रियलमी यू1 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी यू1 को अमेजन पर एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जाएगा।

बता दें कि Realme U1 को Amazon.in पर "selfie pro" हैंडसेट के टैगलाइन के साथ लिस्ट किया गया है। अमेजन लिस्टिंग में फोन को लेकर दावा किया गया है कि नया रियलमी फोन अभी तक के सबसे पावरफुल सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। हालांकि, फोन के कैमरे के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि चीनी कंपनी शाओमी भी अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro को भारतीय बाजार में 22 नवंबर को उतारेगी।


ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर फोन को लेकर लगाए गए पेज से यह साफ हो गया है कि Realme U1 को अमेजन पर बेचा जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक, रियलमी यू1 को 28 नवंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन में बेहतर सेल्फी के लिए पावरफुल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, रियलमी यू1 में मौजूद फीचर्स को लेकर कोई खास जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। फोन में हीलियो पी70 मोबाइल प्लैटफॉर्म हो सकता है। बता दें कि हीलियो पी70 पिछले हीलियो पी60 का अपग्रेडेड प्रोसेसर है।

realme-u1
realme-u1

इसके अलावा स्मार्टफोन में वनप्लस 6टी की तरह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मौजूद होगा। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जो वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में AI फीचर्स और सीपीयू व जीपीयू की अपग्रेड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा। उम्मीद है कि Realme U1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।

realme-u1
realme-u1

Realme ने बीते हफ्ते ही अपनी यू सीरीज़ हैंडसेट का टीज़र ज़ारी किया था। फिलहाल, इस स्मार्टफोन के बारे में और कुछ नहीं बताया गया है। इससे पहले, RMX1833 मॉडल नंबर वाले Realme हैंडसेट को गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया। यह ऑक्टा-कोर 12एनएम मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने Realme 2, Realme C1 और Realme 2 Pro में स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी का पहला स्मार्टफोन रियलमी 1 भी इसी प्रोसेसर के साथ आता है।

Web Title: Realme U1 smartphone India Launch Set for November 28, Exclusive on Amazon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे