रियलमी ने इंडिया में लॉन्च किया अपना पहला स्मार्ट टीवी, कीमत एकदम बजट में, फीचर्स शानदार

By रजनीश | Published: May 25, 2020 03:49 PM2020-05-25T15:49:45+5:302020-05-25T15:49:45+5:30

पिछले कुछ सालों में ट्रेंड देखने को मिला है कि अधिकतर स्मार्टफोन निर्मता कंपनियां खुद की स्मार्ट टीवी भी बना रही हैं। इन स्मार्ट टीवी में आप यूट्यूब से लेकर नेटफ्लिक्स तक का आनंद ले सकते हैं।

Realme launches its first Android TV in India for Rs 12,999 | रियलमी ने इंडिया में लॉन्च किया अपना पहला स्मार्ट टीवी, कीमत एकदम बजट में, फीचर्स शानदार

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsरियलमी के स्मार्ट टीवी के 32 इंच मॉडल का डिस्प्ले रेजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। यह एक एचडी रेडी टीवी है। वहीं इसके 43 इंच वाले टीवी का रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। यह एक फुल एचडी टीवी है। दोनों ही टीवी में एंड्रॉएड पाई 9.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स गूगल प्ले-स्टोर के जरिए भी अपने पसंदीदा एप डाउनलोड कर सकते हैं। 

स्मार्टफोन के जरिए लोगों के बीच लोकप्रिय ब्रांड रियलमी ने भारत में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme Smart TV को दो वेरिएंट 32 इंच और 43 इंच के साथ लॉन्च किया है। रियलमीस्मार्ट टीवी का सीधा मुकाबला श्याओमी, वीयू, थॉमसन जैसी कंपनियों से होगा।

रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है और इसके 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इस टीवी की बिक्री दो जून से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट realme.com के जरिए होगी। जल्दी ही यह टीवी रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन
रियलमी के स्मार्ट टीवी के 32 इंच मॉडल का डिस्प्ले रेजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। यह एक एचडी रेडी टीवी है। वहीं इसके 43 इंच वाले टीवी का रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। यह एक फुल एचडी टीवी है। 

दोनों ही टीवी में एंड्रॉएड पाई 9.0 का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स गूगल प्ले-स्टोर के जरिए भी अपने पसंदीदा एप डाउनलोड कर सकते हैं। 

टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज क्षमता दी गई है और मीडियाटेक MSD6683 प्रोसेसर दिया गया है। साउंड के लिए इसमें 24 वॉट के स्पीकर के साथ 2 ट्वीटर्स भी दिए गए हैं। स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमस और ब्लूटूथ 5.0 का भी सपोर्ट दिया गया है।

Web Title: Realme launches its first Android TV in India for Rs 12,999

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे