Realme C1 (2019) को 6,899 रुपये में खरीदने का मौका, यहां होगी आज फ्लैश सेल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 8, 2019 11:41 AM2019-02-08T11:41:03+5:302019-02-08T11:41:03+5:30

रियलमी सी1 (2019) को आज दोपहर 12 बजे Flipkart पर बेचा जाएगा। रियलमी सी1 (2019) अपने पुराने वेरिएंट Realme C1 से सिर्फ रैम और स्टोरेज के मामले में अलग है। बाकी इस फोन के फीचर्स अपने पुराने फोन Realme C1 की तरह ही है। भारत में रियलमी सी1 (2019) की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है।

Realme C1 2019 will go on Second flash sale on Flipkart at 12pm today, you can buy the C1 for Rs. 6,899 | Realme C1 (2019) को 6,899 रुपये में खरीदने का मौका, यहां होगी आज फ्लैश सेल

Realme C1 2019 will go on Second flash sale on Flipkart

ओप्पो के सब ब्रैंड Realme ने दो हफ्ते पहले ही Realme C1 के नए वर्जन को भारत में लॉन्च किया था। दो दिनों पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन की पहली फ्लैश सेल आयोजित की थी। अगर आप उस वक्त इस स्मार्टफोन को खरीदने से चूक गए हैं तो आज आपके पास एक अच्छा मौका है। रियलमी सी1 (2019) को आज दोपहर 12 बजे Flipkart पर बेचा जाएगा।

बता दें कि रियलमी सी1 (2019) अपने पुराने वेरिएंट Realme C1 से सिर्फ रैम और स्टोरेज के मामले में अलग है। बाकी इस फोन के फीचर्स अपने पुराने फोन Realme C1 की तरह ही है। भारत में रियलमी सी1 (2019) की कीमत 7,499 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में फोन का 2जीबी रैम+2जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। जबकि इसके 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। फोन को फ्लैश सेल में खरीदने के लिए यूजर्स को पहले फ्लिकार्ट पर सेल नोटिफिकेशन के लिए रजिस्टर करना होगा।

Realme C1 (2019)
Realme C1 (2019)

फोन पर मिल रहा धांसू ऑफर

लॉन्च ऑफर की बात करें तो कंपनी रियलमी सी1 पर कई लॉन्च ऑफर भी दे रही है। लॉन्च ऑफर के तहत फोन को 6,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। रियलमी सी1 को इस कीमत में खरीदने के लिए यूजर्स को Axis बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। बता दें कि लॉन्च ऑफर में ऐक्सिस बैंक के कार्ड से रियलमी सी1 (2019) खरीदने पर 600 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Realme C1 (2019) के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 6.2 इंच का एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में एड्रेनो 506 जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स) के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। यह 2 जीबी और 3 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 32 जीबी स्टोरेज में मिलता है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है।

Realme C1 (2019)
Realme C1 (2019)

कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन फेस अनलॉक सपोर्ट करता है और इसमें 4,230mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

Web Title: Realme C1 2019 will go on Second flash sale on Flipkart at 12pm today, you can buy the C1 for Rs. 6,899

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे