48MP कैमरा वाला Realme 5 सीरीज भारत में आज होगा लॉन्च, 4 कैमरे वाला होगा सबसे सस्ता फोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 20, 2019 11:21 AM2019-08-20T11:21:11+5:302019-08-20T11:32:52+5:30

Realme 5 and Realme 5 pro: रियलमी के इन दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे सेंसर दिए होंगे। साथ ही इनमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा।

Realme 5 and Realme 5 Pro to be Launch today in India: How to watch Live stream, Know Price and Specs | 48MP कैमरा वाला Realme 5 सीरीज भारत में आज होगा लॉन्च, 4 कैमरे वाला होगा सबसे सस्ता फोन

Realme 5 and Realme 5 Pro to be Launch today

HighlightsRealme 5 Pro में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीदरियलमी 5 प्रो चार रियर कैमरों के साथ आएगास्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आ सकता है Realme 5

चीनी कंपनी रियलमी भारत में आज अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन फोन्स को Realme 5 और Realme 5 pro नाम से पेश करेगी। रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो फोन्स में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। Realme 5 Pro में 48MP क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है।

यह इवेंट भारत में दोपहर को 12.30 बजे आयोजित किया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन Flipkart पर लिस्ट किए गए हैं। अगर आप इस इेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिशियल साइट 'realmeIndia' यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

realme-5-teaser

रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो  को फ्लिपकार्ट पर पहले ही टीज किया जा चुका है, जिसमें से Realme 5 को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट बेचा जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कई डिटेल्स लीक हो चुकी है।

भारतीय बाजार में रियलमी अपने बजट स्मार्टफोन्स को लेकर ज्यादा जाना जाता है। ऐसे में खबर है कि कंपनी इन दोनों फोन्स को दूसरे 48MP कैमरा फोन्स के मुकाबले कम कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है।

क्वाड कैमरा स्पीडस्टर दिया है नाम

Realme ने रियलमी 5 प्रो को क्वाड कैमरा स्पीडस्टर नाम दिया है। यह बात सामने आ चुकी है कि रियलमी 5 प्रो में बैक में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर होगा लेकिन इसके डिस्प्ले साइज, प्रोसेसर आदि की जानकारी 20 अगस्त को ही सामने आएंगी।

realme-5-pro

सबसे कम कीमत में आने वाला क्वॉड रियर कैमरा फोन

कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने फोन की कीमत की पुष्टि कर दी है। माधव सेठ ने 15 अगस्त की सुबह ट्वीट कर इस फोन के कुछ डीटेल्स शेयर किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि यह 10,000 रुपये से कम में आने वाला दुनिया का पहला चार रियर कैमरे वाला फोन है। कीमत के मामले में यह रियलमी 4 के बराबर ही है जिसे कंपनी ने 9,999 रुपये में लॉन्च किया था।

रियलमी 5 भारत का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में कंपनी एक पावरफुल चिपसेट देने वाली है।

फोन में होगा दमदार प्रोसेसर

सेठ ने अपने ट्वीट में भी कहा कि यह दमदार चिपसेट क्वॉलकॉम का है जिसे पहली बार भारत में लॉन्च किया जा रहा है। हाल ही में गीकबेंच पर एक रियलमी का एक मॉडल RMX1911 स्पॉट किया गया था जो स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर से लैस था। माना जा रहा है कि यही मॉडल लेटेस्ट रियलमी 5 है।

10 हजार रु से कम हो सकती है कीमत

रियलमी 5 सीरीज को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि कंपनी इन फोन्स को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। कीमत को लेकर आई लीक के बाद यह फोन काफी चर्चा में आने लगा था क्योंकि इतनी कम कीमत में 4 रियल कैमरे वाला यह पहला फोन होगा।

English summary :
Chinese company Realme is about to launch 2 new smartphones Realme 5 and Realme 5 pro in India today. There is Quad camera setup has been given in Realme 5 and Realme 5 Pro phones and Realme 5 Pro has a 48MP quad camera.


Web Title: Realme 5 and Realme 5 Pro to be Launch today in India: How to watch Live stream, Know Price and Specs

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे