Realme 3 Pro लॉन्च, जानें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस इस फोन में क्या है खास

By रजनीश | Published: April 22, 2019 07:45 PM2019-04-22T19:45:44+5:302019-04-22T19:45:44+5:30

रियलमी 3 प्रो का दाम 13,999 रुपये से शुरू होता है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है।

Realme 3 Pro launched: Key specs, features, price in India and Flipkart sale date | Realme 3 Pro लॉन्च, जानें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस इस फोन में क्या है खास

Realme 3 Pro लॉन्च, जानें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस इस फोन में क्या है खास

फेमस फोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपने फ्लैगशिप हैंडसेट Realme 3 Pro को लॉन्च किया। पुराने फोन Realme 3 की तुलना में इसमें बेहतर कैमरे, तेज़ प्रोसेसर और ज़्यादा रिजॉल्यूशन वाली बड़ी स्क्रीन है। Realme 3 Pro 6.3 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में एंड्रॉयड पाई दिया गया है। यह कलरओएस 6.0 पर रन करेगा। फोन पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। मार्केट में रियलमी 3 प्रो की भिड़ंत 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Redmi Note 7 Pro से होगी।

रियलमी 3 प्रो का दाम 13,999 रुपये से शुरू होता है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपये है।

Realme 3 Pro के तीन कलर वेरिएंट लाए गए हैं। ये फोन कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल रंग में उपलब्ध होगा। रियलमी 3 प्रो की पहली से 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। हैंडसेट को रियलमी की वेबसाइट और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। बताया गया है कि कार्बन ग्रे और नाइट्रो ब्लू को पहली सेल से ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। लाइटनिंग पर्पल रंग मई महीने से उपलब्ध होगा।

Realme ने बताया है कि उसकी वेबसाइट पर 29 अप्रैल को होने वाली सेल में रियलमी 3 प्रो खरीदने वाले पहले 1,000 ग्राहकों को Realme Buds (ईयरफोन) मुफ्त में दिया जाएगा।

फ्लिपकार्ट से Realme 3 Pro खदीने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट, डेबिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को Reliance Jio की ओर से 5,300 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Realme 3 Pro के अलावा Realme ने इस इवेंट में नए Realme C2 को भी लॉन्च किया। इसकी कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है।

Realme 3 Pro में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

Realme का लेटेस्ट हैंडसेट ब्लूटूथ 5.0, 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट से लैस है। डिवाइस की बैटरी 4,045 एमएएच की है। खास बात यह है कि इसमें VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग दिया गया है। इसके मोबाइल डिब्बे में ही फास्ट चार्जर दिया गया है।

Web Title: Realme 3 Pro launched: Key specs, features, price in India and Flipkart sale date

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे