आ गई नई टेक्नॉलॉजी, 5 मिनट में आधा तो 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

By रजनीश | Published: July 28, 2020 01:55 PM2020-07-28T13:55:12+5:302020-07-28T13:55:12+5:30

समय के साथ ही टेक्नॉलॉजी का भी विकास हो रहा है। एक समय था जब स्मार्टफोन की बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए 3 से 4 घंटे तक का समय लग जाता था लेकिन अब 1 घंटे के भीतर फोन को फुल चार्ज की टेक्नॉलॉजी है। आने वाले समय में चार्जिंग में लगने वाला समय बहुत घट जाएगा।

Qualcomm's Quick Charge 5 can top half the battery in under 5 minutes | आ गई नई टेक्नॉलॉजी, 5 मिनट में आधा तो 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsक्विक चार्ज 5 टेक्नॉलजी 100W से ज्यादा की चार्जिंग क्षमता को सपॉर्ट करती है।पुरानी चार्जिंग टेक्नॉलॉजी 45W पावर के साथ आती थी।

स्मार्टफोन प्रोसेसर बनाने वाली मशहूर कंपनी क्वालकॉम ने नई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी क्विक चार्ज 5 (Quick Charge 5) पेश की है। अब इस टेक्नॉलॉजी के जरिए 5 मिनट में ही स्मार्टफोन को 0 से 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं फोन को फुल चार्ज करने में सिर्फ 15 मिनट का समय लगेगा। 

इससे पहले क्वालकॉम कंपनी ने साल 2017 में क्विक चार्ज 4+ पेश किया था। अब क्विक चार्ज 5 उसी का अपग्रेड है। चार्जिंग की ये नई टेक्नॉलजी पुराने के मुकाबले 4 गुना तक तेज है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। इस साल की तीसरी तिमाही तक यह टेक्नॉलॉजी फोन में आने लग जाएगी।

15 मिनट में फुल चार्ज
क्विक चार्ज 5 टेक्नॉलजी 100W से ज्यादा की चार्जिंग क्षमता को सपॉर्ट करती है। पुरानी चार्जिंग टेक्नॉलॉजी 45W पावर के साथ आती थी। यह 4000mAh की बैटरी को चार्ज करते समय 10 डिग्री तक कम गर्म करती है। यह पहली जेनरेशन की क्विक चार्ज तकनीक के मुकाबले 10 गुना ज्यादा पावरफुल है।

पुरानी चार्जिंग में 15 मिनट में सिर्फ 15 परसेंट ही चार्ज होती है बैटरी
नई चार्जिंग टेक्नॉलॉजी फोन की साधारण बैटरी को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज करने में 15 मिनट का समय लेगी। जबकि क्विक चार्ज 4+ के जरिए 15 मिनट में सिर्फ 15 परसेंट ही बैटरी चार्ज होती है।

क्विक चार्ज 5
इस नए क्विक चार्ज 5 में बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए क्वालकॉम बैटरी सेवर और अडेप्टर कैपेबिलिटी के लिए स्मार्ट आइडेंटिफिकेशन फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकि इस टेक्नॉलॉजी का फायदा शुरुआत में सिर्फ उन्हीं डिवाइस को सपॉर्ट करेगी जिनमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865, स्नैपड्रैगन 865+ और इससे आगे के चिपसेट या प्रोसेसर होंगे। हालांकि आने वाले समय में यह टेक्नॉलॉजी स्नैपड्रैगन 700-सीरीज के प्रोसेसर वाले फोन में भी दी जा सकती है। 

ओप्पो, रिलय ने पेश किया 125W टेक्नॉलॉजी
हाल ही में ओप्पो ने भी नई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी 125W फ्लैश चार्ज (Flash Charge) पेश किया है। ओप्पो का दावा है कि उनकी 125 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी से 4000mAh की बैटरी सिर्फ 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। रियलमी भी 125W की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी ले आई है।

Web Title: Qualcomm's Quick Charge 5 can top half the battery in under 5 minutes

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे