सैमसंग का शानदार ऑफर, एक टीवी खरीदने पर 2 महंगे स्मार्टफोन मिलेंगे मुफ्त, 15,000 रुपये का कैशबैक

By रजनीश | Published: July 4, 2020 04:00 PM2020-07-04T16:00:45+5:302020-07-04T16:00:45+5:30

सैमसंग की QLED 8K टीवी पर 10 साल की स्क्रीन बर्न-इन वारंटी, एक साल की कॉम्प्रिहेन्सिव वारंटी और पैनल पर एक साल की एक्सट्रा वारंटी दी जा रही है।

Pre-book the 2020 QLED 8K and get two Samsung Galaxy S20+ along with a cashback of Rs.15000 | सैमसंग का शानदार ऑफर, एक टीवी खरीदने पर 2 महंगे स्मार्टफोन मिलेंगे मुफ्त, 15,000 रुपये का कैशबैक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसैमसंग की टीवी खरीदने के साथ कंपनी जो 2 फोन मुफ्त दे रही है उनमें से प्रत्येक फोन की कीमत लगभग 75,000 रुपये है।कंपनी के मुताबिक ग्राहक QLED 8K टीवी पर 15,000 रुपये तक का कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं।

सैमसंग ने हाल ही में 2020 QLED 8K TV सीरीज की घोषणा की थी। सैमसंग की QLED 8K टीवी सीरीज दुनिया की पहली ऐसी टीवी सीरीज है जिसमें अल्ट्रा थिन फॉर्म फैक्टर, 8K पिक्चर क्वालिटी और सराउंड साउंड ऑडियो का कॉम्बिनेशन है। 

इस सीरीज के 65 इंच टीवी की कीमत 4.99 लाख रुपये है। वहीं 85 इंच टीवी की कीमत 15 लाख रुपये है। सैमसंग की इस टीवी में यूजर्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। 

मिलेंगे 2 स्मार्टफोन 
इन अल्ट्रा प्रीमियम टीवी की प्री बुकिंग करने पर कंपनी की तरफ से ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी S20+ के 2 स्मार्टफोन और 15000 रुपये कैशबैक मिलेगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिया है। 

मिलेंगे पतले बेजल
सैमसंग के इन अल्ट्रा प्रीमियम टीवी रेंज में 99 प्रतिशत तक स्क्रीन टु बॉडी रेशियो दिया गया है। इससे यूजर्स को टीवी देखने का बेहतरीन आनंद मिलेगा। 
ये सभी टीवी 'इंफिनिटी स्क्रीन' के साथ आते हैं। बेहतर साउंड आउटपुट के लिए टीवी में ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड + (OTS+) और एक्टिव वॉइस एम्प्लिफायर (AVA) का इस्तेमाल किया गया है।

प्री-बुकिंग हो चुकी है शुरू
1 जुलाई से शुरू होने वाली प्री-बुकिंग में 10 जुलाई तक आप इन स्मार्ट टीवी को बुक कर सकते हैं। ये टीवी सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, लीडिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे।

Web Title: Pre-book the 2020 QLED 8K and get two Samsung Galaxy S20+ along with a cashback of Rs.15000

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे