Panasonic ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा

By भाषा | Published: April 15, 2019 07:11 PM2019-04-15T19:11:13+5:302019-04-15T19:11:13+5:30

पैनासोनिक ने यू-ट्यूब की बढ़ती लोकप्रियता और वीडियो बनाने वालों के बीच कैमरे की डिमांड को ध्यान रखा है या नहीं। कैमरे में ऐसा क्या खास दिया है जो बाजार में पहले से मौजूद कैमरों में नहीं था। ये देखने वाली बात होगी। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी..

Panasonic LUMIX S1 and S1R full frame mirrorless cameras launched in India, know the prices | Panasonic ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा

पैनासोनिक के इस मिरर लेंस कैमरे की कीमत199,990 रुपए से शुरू है।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली जापान की कंपनी पैनासोनिक ने फुल फ्रेम मिररलेस कैमरे की अपनी पहली श्रृंखला सोमवार को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी ने इसके तहत 24 मेगापिक्सल एवं 47.3 मेगापिक्सल के फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर वाले ल्यूमिक्स S1 और ल्यूमिक्स S1-R को बाजार में उतारा है।

पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, ''कैमरे उद्योग में लगातार परिवर्तन होते रहते हैं। इसमें नई टेक्नॉलॉजी पर बहुत अधिक जोर दिया जाता है। ग्राहकों की बढ़ती उम्मीदें को देखते हुए अधिक रिसर्च और खूबियों के साथ हमने नए उत्पाद पेश किए हैं।''

पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस चीफ संदीप सहगल ने कहा, "नई ल्यूमिक्स सीरीज शानदार कंट्रोल, रग्ड (कठिन परिस्थिति में काम करने वाली) डिजाइन के लिए जानी जाएगी। । पैनासोनिक की विज्ञप्ति में कहा गया है कि ल्यूमिक्स S1 की कीमत दो लाख रुपये की रेंज में है। 24-105एमएम एफ4 लेंस से लैस होने के बाद इस कैमरे का मूल्य 2.67 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा। कंपनी ने S1-R की कीमत तीन लाख से 3.68 लाख रुपये के दायरे में रखी है।

संदीप सहगल ने कहा कि यह हैवी-फील्ड यूज के लिए परफेक्ट है। यह लम्बे समय तक सेवाएं देगा और पेशेवर फोटेग्राफी और वीडियोग्राफी को नया आयाम देने में सक्षम है। ल्यूमिक्‍स सीरीज इंडस्ट्री-लीडिंग वीडियो रिकॉर्डिंग परफॉर्मेंस के साथ आता है। यह इफेक्टिव इमेज स्टेबलाइजर से लैस है। इसमें रिच ग्रेडेशन है और यह सुपीरियर कलर रीप्रोडक्शन में भी सक्षम है।

Web Title: Panasonic LUMIX S1 and S1R full frame mirrorless cameras launched in India, know the prices

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे