5G सपोर्ट के साथ Oppo Reno 3 और Oppo Reno 3 Pro लॉन्च, 4 रियर कैमरे से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 27, 2019 12:19 PM2019-12-27T12:19:33+5:302019-12-27T16:41:37+5:30

Oppo Reno 3, Oppo Reno 3 Pro Launched: इन फोन्स के साथ कंपनी ने वायरलेस इयरबड्स को भी उतारा है। इससे पहले कंपनी ने भारत समेत कई देशों में रेनो 2 सीरीज के फोन को पेश किया था, जिनकी बंपर सेल हुई थी।

Oppo Reno 3, Oppo Reno 3 Pro With Quad Rear Cameras, Dual-Mode 5G Support Launched: Price, features | 5G सपोर्ट के साथ Oppo Reno 3 और Oppo Reno 3 Pro लॉन्च, 4 रियर कैमरे से लैस

Oppo Reno 3 और Oppo Reno 3 Pro लॉन्च

Highlightsओप्पो रेनो 3 प्रो में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया हैओप्पो ने Oppo Reno 3 फोन में 6.4 इंच की टीयूवी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है

Oppo Reno 3, Oppo Reno 3 Pro Launched: चीनी कंपनी Oppo ने अपने रेनो सीरीज के तहत दो लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस सीरीज के तहत Oppo Reno 3 और Oppo Reno 3 Pro को लॉन्च किया गया है। यूजर्स को इन दोनों स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी, क्वाड रियर कैमरा सेटअप और दमदार प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा।

बता दें कि चीनी बाजार में इन फोन्स के साथ कंपनी ने वायरलेस इयरबड्स को भी उतारा है। इससे पहले कंपनी ने भारत समेत कई देशों में रेनो 2 सीरीज के फोन को पेश किया था, जिनकी बंपर सेल हुई थी। तो आइए जानते हैं इनकी पूरी डिटेल...

Oppo Redno 3 की कीमत

ओप्पो रेनो 3 की कीमत 3,399 चीनी युआन ( करीब 34,000 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वेरिएंट की है। इस फोन के 12 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,699 चीनी युआन (करीब 36,999 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन व्हाइट, मून लाइट ब्लैक, सनराइज इंप्रेशन और ब्लू स्टारी नाइट रंग में उपलब्ध होगा। फिलहाल भारत में इसके लॉन्च होने की जानकारी नहीं दी गई है।

Oppo Reno 3 Pro की कीमत

ओप्पो रेनो 3 प्रो ज़्यादा पावरफुल है। इसकी कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 40,000 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल का है। इस फोन के 12 जीबी  + 256 जीबी मॉडल को 4,499 चीनी युआन (करीब 45,000 रुपये) में बेचा जाएगा। यह फोन मिस्टी व्हाइट, मून नाइट ब्लैक, सनराइज़ इंप्रेशन और ब्लू स्टारी नाइट रंग में मिलेगा। इस फोन को भी भारत में लाए जाने के संबंध में कुछ नहीं बताया गया है।

Oppo Reno 3 Pro की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इस फोन में स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया गया है। इसके साथ ही यूजर्स को इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट का सपोर्ट मिला है। 

कैमरे की बात करें तो कंपने इस डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी आएमएक्स586 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मौजूद हैं। वहीं, इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल वाला पंचहोल कैमरा दिया गया है।

कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में 5जी, ब्लूटूथ 5.1 वर्जन, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 4,025 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो वीओओसी 4.0 फास्ट चार्जिंग फीचर से लेस है।

Oppo Reno 3 के फीचर्स

ओप्पो ने इस फोन में 6.4 इंच की टीयूवी वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा कोर 7 एनएम मीडियाटेक Dimensity 1000एल 5जी एसओसी दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का सेंसर,  8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। साथ ही यूजर्स 32 मेगापिक्सल वाले कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में 5जी, ब्लूटूथ 5.1 वर्जन, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 4,025 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लेस है।

English summary :
Oppo Reno 3, Oppo Reno 3 Pro Launched: Chinese company Oppo has launched two latest smartphones with Reno series. Read Here complete technical specification, price, camera feature information in hindi.


Web Title: Oppo Reno 3, Oppo Reno 3 Pro With Quad Rear Cameras, Dual-Mode 5G Support Launched: Price, features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे