Oppo F9 की बिक्री आज से भारत में शुरू, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 15, 2018 11:04 AM2018-09-15T11:04:39+5:302018-09-15T11:04:39+5:30

स्पेसिफिकेशन के मामले में ओप्पो एफ9 और ओप्पो एफ9 प्रो एक जैसे ही है। हालांकि दोनों फोन में रैम का फर्क है।

Oppo F9 to Go on Sale for the First Time in India Today via Flipkart | Oppo F9 की बिक्री आज से भारत में शुरू, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo F9 की बिक्री आज से भारत में शुरू, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन

Highlights4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट में मिलेगा Oppo F9मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है Oppo F9Oppo F9 की भारत में कीमत 19,990 रुपये है

नई दिल्ली, 15 सितंबर: हैंडसेट बनाने वाली कंपनी Oppo ने पिछले महीने ही अपना Oppo F9 को लॉन्च किया था। कंपनी ने इसके साथ ही ओप्पो एफ9 प्रो को भी पेश किया था। Oppo F9 को आज से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा यह फोन कंपनी के पार्ट्नर ऑफलाइन स्टोर पर भी मिलेगा। स्पेसिफिकेशन के मामले में ओप्पो एफ9 और Oppo F9 Pro एक जैसे ही है। हालांकि दोनों फोन में रैम का फर्क है। 

Oppo F9 की कीमत 

भारतीय बाजार में ओप्पो एफ9 की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर यूजर को 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगी। यह फोन दो कलर वेरिएंट्स, मिस्ट ब्लैक और स्टेलर पर्पल कलर में उपलब्ध होगा।

Oppo F9 के स्पेसिफिकेशन्स 

ओप्पो एफ9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 1080x2280 पिक्सल है। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आती है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिस पर कंपनी की स्किन है। 

हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। डिवाइस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो एफ9 में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है।

ओप्पो एफ9 में अपर्चर एफ/1.85, एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन का डाइमेंशन 156.7 x 74.0 x 7.99 मिलीमीटर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Web Title: Oppo F9 to Go on Sale for the First Time in India Today via Flipkart

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे