स्मार्टफोन के बाद OnePlus ला रहा है Smart TV, ये हो सकती है कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 24, 2019 05:47 PM2019-06-24T17:47:45+5:302019-06-24T17:47:45+5:30

उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस अपने स्मार्टफोन्स की तरह स्मार्ट टीवी में भी शानदार फीचर्स को शामिल करेगी। स्मार्ट टीवी को लेकर आई एक खबर में यह कहा गया है कि कंपनी अपने स्मार्ट टीवी को अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है।

OnePlus will soon Announce Smart TV, Here you need to Know Price detail and features, latest technology news today | स्मार्टफोन के बाद OnePlus ला रहा है Smart TV, ये हो सकती है कीमत

OnePlus will soon Announce Smart TV

Highlightsकंपनी अपने स्मार्ट टीवी को अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती हैOnePlus का स्मार्ट टीवी OLED डिस्प्ले के साथ नहीं लॉन्च होगावनप्लस के स्मार्ट TV की कीमत LG और Samsung के प्रीमियम स्मार्ट टीवी से कम होगी

प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही अपने स्मार्ट टीवी को बाजार में उतारने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो कंपनी अब स्मार्ट टीवी लेकर आ रही है। कंपनी ने पिछले साल जानकारी दी थी कि वह स्मार्ट टीवी (Smart TV) पर काम कर रही है जिसे साल 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। अब वनप्लस के स्मार्ट टीवी को लेकर एक खबर आ रही है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में इसे लॉन्च कर सकती है।

उम्मीद की जा रही है कि वनप्लस अपने स्मार्टफोन्स की तरह स्मार्ट टीवी में भी शानदार फीचर्स को शामिल करेगी। स्मार्ट टीवी को लेकर आई एक खबर में यह कहा गया है कि कंपनी अपने स्मार्ट टीवी को अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च कर सकती है। लीक में यह भी सामने आया है कि OnePlus का स्मार्ट टीवी OLED डिस्प्ले के साथ नहीं लॉन्च होगा। यानी कि वनप्लस के स्मार्ट TV की कीमत LG और Samsung के प्रीमियम स्मार्ट टीवी से कम होगी।


इतनी हो सकती है टीवी की कीमत

कंपनी अपने स्मार्टफोन्स डिवाइस की तरह वनप्लस का स्मार्ट टेलिविजन मिड-टियर प्राइसिंग में हलचल पैदा कर सकता है। हालांकि, वनप्लस के Smart TV की कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वनप्लस के स्मार्ट टेलिविजन की कीमत 50,000 रुपये से कम हो सकती है।

OnePlus TV
OnePlus TV

वनप्लस के स्मार्ट टीवी में होंगे कुछ ऐसे फीचर

टेक जगत के मुताबिक, वनप्लस का स्मार्ट टेलिविजन Oxygen OS या OXygen OS के फॉर्क्ड वर्जन पर रन करेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड (Android) ओएस पर बेस्ड होगा और टेलिविजन में एंड्रॉयड TV ओएस जैसे फीचर होंगे। OnePlus 7 और OnePlus 7Pro की तरह कंपनी का स्मार्ट टेलिविजन नेटफ्लिक्स और अमेजन पर HD स्ट्रीमिंग (4K तक) को सपॉर्ट करेगा। इसके अलावा, कंपनी कुछ रीजनल ओटीटी सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी कर सकती है। वनप्लस अपने स्मार्ट टेलिविजन को डॉल्बी एटम्स, HDR10 जैसे सर्टिफिकेशंस के साथ 4K रेजोल्यूशन में लॉन्च कर सकती है।

Web Title: OnePlus will soon Announce Smart TV, Here you need to Know Price detail and features, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे