Xiaomi को पछाड़ OnePlus 7 Pro बना जून 2019 का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 15, 2019 10:55 AM2019-07-15T10:55:50+5:302019-07-15T10:55:50+5:30

पॉपुलर बेंचमार्क टूल AnTuTu के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में जून महीने के टॉप 10 बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में OnePlus 7 Pro पहले नंबर पर है।

OnePlus 7 Pro leads and xiaomi goes down in AnTuTu’s list of 10 most powerful smartphones for June 2019 | Xiaomi को पछाड़ OnePlus 7 Pro बना जून 2019 का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन

AnTuTu’s list of 10 most powerful smartphones

हाल ही में भारतीय बाजार में आने वाला OnePlus 7 Pro साल 2019 में लॉन्च हुए बेस्ट स्मार्टफोन में से एक है। फोन के खास फीचर्स और उसकी डिजाइन इस डिवाइस को दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं। वनप्लस के स्मार्टफोन अपनी परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं और वनप्लस 7 प्रो के साथ भी कुछ ऐसा ही है।

पॉपुलर बेंचमार्क टूल AnTuTu के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में जून महीने के टॉप 10 बेस्ट परफॉर्मिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में OnePlus 7 Pro पहले नंबर पर है। वहीं, दूसरे पायदान पर Mi 9 और तीसरे नंबर पर Mi BlackShark 2 स्मार्टफोन बना हुआ है।

AnTuTu’s list
AnTuTu’s list

वहीं, मई महीने की लिस्ट में शाओमी (Xiaomi) का मी 9 पहले लिस्ट पर था जबकि अब वनप्लस 7 प्रो ने इसे पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा स्कोर के साथ टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। लिस्ट में वनप्लस 7 प्रो के बाद लगातार तीन शाओमी के फोन हैं और पांचवे नंबर पर औसत स्कोर के हिसाब से वनप्लस 7 को स्थान मिला है।

OnePlus 7 Pro के फीचर्स

वनप्लस 7 प्रो में 6.67 इंच का क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 1440x3120 पिक्सल है। ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। 6जीबी/8जीबी/12जीबी रैम के साथ आने वाला यह फोन 128जीबी और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

बात की जाए कैमरे की तो फोन में 48 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो वार्प चार्ज 30 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

Web Title: OnePlus 7 Pro leads and xiaomi goes down in AnTuTu’s list of 10 most powerful smartphones for June 2019

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे