OnePlus 6T की कीमत में हो सकती है 7000 रुपये तक की कटौती

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 15, 2019 04:34 PM2019-05-15T16:34:47+5:302019-05-15T16:34:47+5:30

Oneplus ने लॉन्च इवेंट पर इस बात की जानकारी दी है कि Oneplus 6T का प्रॉडक्शन और बिक्री जारी रहेगी। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने पुराने डिवाइस OnePlus 6T की कीमत में बड़ी कटौती कर सकती है।

OnePlus 6T price, discounts and offers, might get Rs. 7000 cheaper | OnePlus 6T की कीमत में हो सकती है 7000 रुपये तक की कटौती

OnePlus 6T to get a price cut

Highlightsकंपनी अपने पुराने डिवाइस OnePlus 6T की कीमत में बड़ी कटौती कर सकती हैवनप्लस 7 प्रो की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है जबकि Oneplus 7 की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये रखी गई हैOnePlus 6T फोन पर कंपनी कम से कम 7000 रुपये तक की कटौती कर सकती है

चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने मंगलवार को अपने स्मार्टफोन  Oneplus 7 और Oneplus 7 Pro से पर्दा उठा दिया है। वनप्लस 7 प्रो की शुरुआती कीमत 48,999 रुपये है जबकि Oneplus 7 की शुरुआती कीमत 32,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट पर इस बात की जानकारी दी है कि Oneplus 6T का प्रॉडक्शन और बिक्री जारी रहेगी।

वहीं, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने पुराने डिवाइस OnePlus 6T की कीमत में बड़ी कटौती कर सकती है।

Oneplus 6T
Oneplus 6T

वनप्लस इंडिया के जनरल मैनेजर ने कहा, 'हमारे अभी तक के अनुभव में यह सामने आया है कि नई डिवाइस की लॉन्चिंग के साथ पुरानी डिवाइस को फेज आउट कर दिया जाता है। हमने भी अभी तक यही रणनीति अपनाई है। इस साल हम यह एक्सपेरिमेंट करेंगे कि नई डिवाइस की लॉन्चिंग के बाद पुरानी डिवाइस भी अवेलेबल रहे तो यह कैसे काम करेगा। वर्तमान में हम Oneplus 6T सेल कर रहे हैं साथ ही Oneplus 7 और Oneplus 7 Pro भी अवेलेबल होंगे।'

Oneplus 6T की कीमत OnePlus 7 से ज्यादा

गौर करें तो वनप्लस 6टी की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है जो कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 7 से ज्यादा है। और यही वजह है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन के कीमत में कटौती की घोषणा कर सकती है। देखा जाए तो OnePlus 6T फोन पर कंपनी कम से कम 7000 रुपये तक की कटौती कर सकती है।

OnePlus 7 Pro vs OnePlus 7

खबरों के मुताबिक, कंपनी ने दूसरे बाजारों में वनप्लस 6T की कीमत में कटौती कर दी है। इसलिए उम्मीद है कि भारत में भी इस फोन की कीमत में कटौती की जाएगी।

कितना अलग है Oneplus 7 से Oneplus 6T

दोनों स्मार्टफोन्स में अंतर की बात करें तो वनप्लस 7 ज्यादा दमदार फोन है और यूजर्स के लिए वेहतर विकल्प साबित हो सकता है। वनप्लस 6T में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जबकि नए वनप्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसी तरह वनप्लस 7 में पुराने फ्लैगशिप के मुकाबले सभी फीचर्स ज्यादा आधुनिक हैं।

Web Title: OnePlus 6T price, discounts and offers, might get Rs. 7000 cheaper

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे