OnePlus 6T से आज उठेगा पर्दा, जानें क्या होंगे खास फीचर्स और कैसे देखें LIVE

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 29, 2018 10:53 AM2018-10-29T10:53:16+5:302018-10-29T11:43:58+5:30

वनप्लस कंपनी के CEO Pete Lau ने ट्वीटर पर एक एक पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन के लॉन्च के तारीख की पुष्टि की थी। इससे पहले OnePlus 6T को 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना था लेकिन बाद में इसके लॉन्च की डेट को बदल दिया गया।

OnePlus 6T Live event update: 8.30 PM, see features, image model, specification | OnePlus 6T से आज उठेगा पर्दा, जानें क्या होंगे खास फीचर्स और कैसे देखें LIVE

OnePlus 6T Live Event update , See features, Model Images, Specification

Highlightsवनप्लस 6टी 30 अक्टूबर को भारत में होगा लॉन्चकंपनी ने ट्वीटर पर भी एक OnePlus 6T से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है वनप्लस 6 से ज्यादा कीमत पर बेचा जा सकता है OnePlus 6T

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर: चीनी कंपनी वनप्लस अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन  OnePlus 6T को आज लॉन्च करने वाली है। कंपनी फोन को 29 अक्टूबर को न्यूयॉर्क के Pier 36 में  11AM EDT यानी भारतीय समय 8:30 बजे रात को पेश करेगी। वहीं भारत में वनप्लस 6टी को कल यानी 30 अक्टूबर को एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी के CEO Pete Lau ने ट्वीटर पर एक एक पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन के लॉन्च के तारीख की पुष्टि की थी। इससे पहले OnePlus 6T को 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना था लेकिन बाद में इसके लॉन्च की डेट को बदल दिया गया।

कंपनी के CEO ने ट्वीट कर बताया कि OnePlus 6T, 30 अक्टूबर के बजाय 29 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, 30 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में एप्पल का इवेंट आयोजित किया गया है, जिसमें कंपनी नया आईपैड लॉन्च कर सकती है। इसे देखते हुए वनप्लस 6T स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया गया।


OnePlus 6T का लॉन्च इवेंट कहां और कब देखें ?

वनप्लस 6टी के लॉन्च इवेंट का लाइव ब्रॉडकास्ट देखने के लिए यूजर्स कंपनी के यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं।

इसी के साथ ही कंपनी ने ट्वीटर पर भी एक OnePlus 6T से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इवेंट की तैयारी को दिखाया जा रहा है।


OnePlus 6T के अनुमानित स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू दिए जाने की उम्मीद है। साथ में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज होगी। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि OnePlus 6T इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आएगा और इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं होगा। ड्यूल-सिम OnePlus 6T एंड्रॉयड 9.0 ओरियो पर चलेगा।

OnePlus 6T में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी फीचर दिए जाएंगे। स्मार्टफोन में 3,700 एमएएच की बैटरी हो सकती है। पिछले हिस्से पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का। स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। बता दें कि यह सभी जानकारी लीक रिपोर्ट के आधार पर है, कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

OnePlus 6T की कीमत

खबरों के मुताबिक वनप्लस 6T को कंपनी के पिछले स्मार्टफोन वनप्लस 6 से ज्यादा कीमत पर बेचा जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी वनप्लस 6T को 37,999 रुपये की कीमत के साथ पेश कर सकती है। बता दें कि वनप्लस 6 को भारत में 34,999 रुपये की कीमत पर बेचा गया था जहां 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को सबसे ज्यादा खरीदा गया।

English summary :
OnePlus 6T Live Event update , See features, Model Images, Specification: Chinese company OnePlus is about to launch its latest smartphone OnePlus 6T today. The company will present the phone on October 29 at Pier 11 in New York at 11am EDT i.e. Indian time at 8:30 pm.


Web Title: OnePlus 6T Live event update: 8.30 PM, see features, image model, specification

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे