Nokia X5 से आज उठ सकता है पर्दा, लॉन्च से पहले इमेंज और कीमत हुई लीक

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 11, 2018 01:02 PM2018-07-11T13:02:32+5:302018-07-11T13:02:32+5:30

इस फोन को सबसे पहले चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया था। TENNA के लिस्टिंग के  मुताबिक यह एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है।

Nokia X5 smartphone Expected to Launch Today: Price, Image Render Leaked | Nokia X5 से आज उठ सकता है पर्दा, लॉन्च से पहले इमेंज और कीमत हुई लीक

Nokia X5 से आज उठ सकता है पर्दा, लॉन्च से पहले इमेंज और कीमत हुई लीक

Highlightsनोकिया एक्स5 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगाNokia X5 की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की संभावना

नई दिल्ली, 11 जुलाई: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia अपने X सीरीज का अगला स्मार्टफोन 11 जुलाई यानी कि आज लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए चीन में एक इवेंट आयोजित की है। हालांकि, कंपनी की ओर फोन के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। Nokia के एक्स सीरीज के इस अगले स्मार्टफोन का नाम नोकिया X5 और नोकिया 5.1 Plus होगा। इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है।

इसके पहले Nokia 5.1 के नाम से जाना जाता था। इस फोन को सबसे पहले चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया था। TENNA के लिस्टिंग के  मुताबिक यह एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 799 चीनी युआन यानी लगभग 8300 रुपये हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: Amazon प्राइम दे रहा है बड़ी सेल, OnePlus, Redmi और Oppo के स्मार्टफोन मिलेंगे दो घंटे के भीतर

Nokia X5 (2018) के अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स

TENAA बेवसाइट के अनुसार, इस फोन में मीडियाटेक का 2.0GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 3/4/6GB रैम के वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। स्टोरेज के बारे में खबरें हैं कि फोन में 32GB/64GB का ऑप्शन मिलेगा। 

फोन एंड्रॉयड के 8.0 ओरियो वर्जन पर चलेगा। फोन में 3000 mAh पावर की बैटरी दी गई है। खबरें ये हैं कि नोकिया इसे गूगल के ऐंड्रॉयड P वर्जन पर अपडेट की सुविधा भी देगा। इस फोन में 5.86 इंच का फुल स्क्रीन होगी जो 19:9 के ऑस्पेकिट रेसियो के साथ आएगी। एक रिपोर्ट की मानें तो फोन में iPhone X जैसा नॉच हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: बड़ी बैटरी वाले Moto E5 Plus और Moto E5 से उठा पर्दा, Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध

सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा और रियर में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ड्यूअल कैमरा सेटअप होगा। ड्यूल कैमरा सेटअप में सेकंडरी कैमरे के बारे में अभी पता नहीं चला है। फोन को ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।

Web Title: Nokia X5 smartphone Expected to Launch Today: Price, Image Render Leaked

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे