Nokia लॉन्च करेगा 48MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, 2 अप्रैल को उठेगा पर्दा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 26, 2019 05:30 PM2019-03-26T17:30:03+5:302019-03-26T19:44:30+5:30

HMD Global की ओर से लॉन्च किया जाने वाला नया स्मार्टफोन Nokia X71 नाम से आएगा। कंपनी ने ताइवान में नोकिया एक्स71 को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट आयोजित किया है। नोकिया का यह इवेंट 2 अप्रैल को होगा।

Nokia to Launch X71 smartphone with 48MP Camera on 2 April | Nokia लॉन्च करेगा 48MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, 2 अप्रैल को उठेगा पर्दा

Nokia to Launch X71 smartphone

HighlightsNokia का आने वाला स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगालॉन्च किया जाने वाला नया स्मार्टफोन Nokia X71 नाम से आएगा नोकिया का यह इवेंट 2 अप्रैल को होगा

फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने पिछले महीने हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में 4 नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। अब कंपनी 2019 में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Nokia का आने वाला स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। बता दें कि यह कंपनी का पहला डिवाइस होगा जो 48MP कैमरा के साथ आएगा।

HMD Global की ओर से लॉन्च किया जाने वाला नया स्मार्टफोन Nokia X71 नाम से आएगा। कंपनी ने ताइवान में नोकिया एक्स71 को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट आयोजित किया है। नोकिया का यह इवेंट 2 अप्रैल को होगा। कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट के लिए प्रेस इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं।

Nokia X71
Nokia X71

खबरों की मानें तो एचएमडी ग्लोबल इस स्मार्टफोन के साथ 5 रियर कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Nokia 9 Pureview भी लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल ताइवान में लॉन्च किया जा रहा है। जल्द ही यह दूसरे मार्केट्स में उपलब्ध होगा।

फोन में होगा होल पंच के साथ फुल-स्क्रीन डिस्प्ले

खबरों की मानें तो Nokia X71 फोन को दूसरे बाजारों में नोकिया 8.1 प्लस के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट में कहा है कि Nokia एक्स71 में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया जा सकता है।

स्मार्टफोन के होल पंच में फ्रंट मौजूद होगा। नोकिया एक्स71 होल पंच डिस्प्ले वाला नोकिया का पहला स्मार्टफोन होगा। वहीं, फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और वाइड एंगल फोटो क्लिक करने के लिए 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ सेंकेंडरी लेंस है।

nokia-x71
nokia-x71

फोन में हो सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia X71 को दुनिया भर में Nokia 8.1 Plus के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया एक्स71 स्मार्टफोन में 6.22 इंच की स्क्रीन हो सकती है। यह स्मार्टफोन Salcomp AD-18WU चार्जर के साथ आ सकता है। हालांकि, अभी इस स्मार्टफोन के ज्यादा फीचर्स सामने नहीं आए हैं। फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। यानी, नोकिया के इस स्मार्टफोन के पीछे 3 कैमरे दिए जा सकते हैं।

English summary :
Finland company Nokia has been launched 4 mobile smartphone in the Mobile World Congress last month. Now the company is in the process of launching a new smartphone in 2019. Nokia's upcoming smartphone will come with a 48 megapixel camera.


Web Title: Nokia to Launch X71 smartphone with 48MP Camera on 2 April

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे