Nokia, Samsung समेत इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 9.0 Pie का अपडेट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 25, 2018 10:20 AM2018-10-25T10:20:51+5:302018-10-25T10:20:51+5:30

नया एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टफोन्स में कई खास फीचर्स जैसे गेस्चर्स नेविगेशन, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन, रीडिजाइन्ड क्विक सेटिंग, सिम्प्लिफाइड वॉल्यूम कंट्रोल और अडैप्टिव बैटरी मोड को लेकर आएगा जो आपके स्मार्टफोन के अनुभव को बेहतर बनाएगा।

Nokia, Samsung, OnePlus, Sony, HTC smartphones to get Android 9.0 pie operating system update | Nokia, Samsung समेत इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 9.0 Pie का अपडेट

Android 9.0 pie operating system update

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: गूगल ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन को लॉन्च किया था। अगस्त में पेश किए गए नए ऑपरेटिंग सिस्टम को Android 9.0 Pie नाम से पेश किया गया है। नया एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम स्मार्टफोन्स में कई खास फीचर्स जैसे गेस्चर्स नेविगेशन, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन, रीडिजाइन्ड क्विक सेटिंग, सिम्प्लिफाइड वॉल्यूम कंट्रोल और अडैप्टिव बैटरी मोड को लेकर आएगा जो आपके स्मार्टफोन के अनुभव को बेहतर बनाएगा। 

यहां हम आपके लिए उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें Android 9.0 Pie का अपडेट मिलेगा:

Nokia 8 Sirocco

नोकिया 8 सिरोको

नोकिया 8 सिरोको में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 5.5 इंच का pOLEd 2K डिस्प्ले दिया गया है।

Moto Z3

ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला मोटो Z3 स्मार्टफोन फिलहाल एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है।

Huawei Mate 10

Image result for Huawei Mate 10

हुवावे मेट 10 में 5.9-इंच की एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है।

Sony Xperia XZ1 Compact

Image result for Sony Xperia XZ1 Compact

सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड कॉम्पैक्ट में 4.6-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वॉलक्वॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है।

Huawei Mate 10 Pro

हुवावे मेट 10

हुवावे मेट 10 प्रो में 6-इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो दिया गया है।

OnePlus 5T

वनप्लस 5टी

वनप्लस 5टी कंपनी का पहला बेज़ल-लेस स्मार्टफोन है।

Sony Xperia Z1

सोनी एक्सपीरिया जेड1

सोनी एक्सपीरिया जेड1 में 720p रिजॉलूशन के साथ ट्रिलुमिनस टेक्नॉलजी दी गई है। यह स्मार्टफोन पानी और धूल से सुरक्षित है।

Samsung Galaxy S8

सैमसंग गैलेक्सी एस8

सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 1440x2960 रेजॉलूशन के साथ 5.8-इंच क्यूएचडी+ दी गई है।

HTC U12 Plus

एचटीसी यू12 प्लस

एचटीसी यू12 प्लस में 6-इंच की क्यूएचडी+ (2880x1440 पिक्सल्स) सुपर एलसीडी 6 डिस्प्ले दी गई है।

Moto Z3 Play

मोटो जेड3 प्ले

मोटो जेड3 प्ले में 6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसका पिक्सल रेजॉलूशन 1080 x 2160 है।

Web Title: Nokia, Samsung, OnePlus, Sony, HTC smartphones to get Android 9.0 pie operating system update

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे