DSLR को टक्कर देते हैं ये 5 दमदार कैमरा वाले स्मार्टफोन, जेब में बैठता है फिट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 26, 2019 07:01 AM2019-11-26T07:01:54+5:302019-11-26T07:01:54+5:30

मार्केट में ज्यादातर डिमांड शानदार कैमरा वाले स्मार्टफोन की है। यूजर्स बड़े DSLR कैमरा के बजाय ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो जबरदस्त फोटोग्राफी का मजा दे। हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कैमरा क्वालिटी किसी DSLR से कम नहीं है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

Nokia, Motorola, samsung, Redmi, Realme budget camera smartphone for photography like dslr features | DSLR को टक्कर देते हैं ये 5 दमदार कैमरा वाले स्मार्टफोन, जेब में बैठता है फिट

DSLR जैसा कैमरा क्वालिटी देते हैं ये 5 धांसू स्मार्टफोन्स

Highlightsमार्केट में ज्यादातर डिमांड शानदार कैमरा वाले स्मार्टफोन की हैमोटोरोला वन विजन फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे हैं

स्मार्टफोन में बाजार में आए दिन एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च होते रहते हैं। किसी स्मार्टफोन में ज्यादा रैम दिया होता है तो किसी में प्रोसेसर ज्यादा पावरफुल होता है।

वहीं, मार्केट में ज्यादातर डिमांड शानदार कैमरा वाले स्मार्टफोन की है। यूजर्स बड़े DSLR कैमरा के बजाय ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो जबरदस्त फोटोग्राफी का मजा दे। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए ज्यादा मेगापिक्सल और नए कैमरा फीचर के साथ पेश कर रही है।

ऐसे में हम आपको ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कैमरा क्वालिटी किसी DSLR से कम नहीं है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

Motorola one Vision
कीमत- 11,999 रुपये से शुरु

मोटोरोला वन विजन फोन के बैक में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे हैं। 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा क्वाड पिक्सल तकनीक के साथ आता है। साथ ही, कैमरे में एक नाइट मोड भी है, जिसे नाइट विजन नाम दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का इन-स्क्रीन कैमरा है। कैमरे में क्वाड पिक्सल तकनीक है।

Nokia 7.2
कीमत - 17,749 रुपये

नोकिया 7.2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज, 3,500mAh बैटरी, फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP कैमरा दिया गया है।

Realme XT
कीमत- 15,999 रुपये

रियलमी एक्सटी में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। Realme XT फोन के बैक में 4 कैमरे दिए गए हैं। फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का SonY iMX 471 सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरे में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (AI) ब्यूटीफिकेशन फीचर भी है।

Redmi Note 7 Pro
कीमत- 11,999 रुपये

रेडमी नोट 7 प्रो के रियर में आपको 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का कैमरा है। प्रोसेसर की बात करें तो आपको फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट मिलेगा, जो एड्रेनो 62 जीपीयू के साथ काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M40
कीमत- 19,890 रुपये से शुरू

सैमसंग गैलेक्सी M40 फोन में 32+ 5+ 8 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Web Title: Nokia, Motorola, samsung, Redmi, Realme budget camera smartphone for photography like dslr features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे