Nokia 8.1 स्मार्टफोन हुआ 7,000 रुपये सस्ता, नई कीमत के साथ ऑफर भी मिल रहे हैं शानदार

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 10, 2019 01:13 PM2019-06-10T13:13:31+5:302019-06-11T11:11:18+5:30

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने Nokia 8.1 के 4जीबी रैम और 6जीबी रैम वाले दोनों वेरिएंट की कीमतें कम की है। कंपनी के आधिकारिक साइट पर अब ये दोनों फोन्स नई कीमतों के साथ नजर आएंगे। वहीं, नोकिया की वेबसाइट के अलावा यह फोन अमेजन (Amazon) से भी खरीदा जा सकता है।

Nokia 8.1 Price Cut up to Rs 7000, Now available Price Starting Rs 19999 Know Features latest technology news in hindi | Nokia 8.1 स्मार्टफोन हुआ 7,000 रुपये सस्ता, नई कीमत के साथ ऑफर भी मिल रहे हैं शानदार

Nokia 8.1 gets a Price Cut

HighlightsHMD Global ने Nokia 8.1 के 4जीबी रैम और 6जीबी रैम वाले दोनों वेरिएंट की कीमतें कम की हैदोनों फोन्स में 7000 रुपये की कटौती की गई हैनोकिया की वेबसाइट के अलावा यह फोन अमेजन (Amazon) से भी खरीदा जा सकता है

फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने हाल ही में भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 2.2 को लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक यह फोन दुनिया का सबसे सस्ता Android One स्मार्टफोन है। वहीं, अब कंपनी ने अपने एक और फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है।

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने Nokia 8.1 के 4जीबी रैम और 6जीबी रैम वाले दोनों वेरिएंट की कीमतें कम की है। छूट की बात करें तो दोनों फोन्स में 7000 रुपये की कटौती की गई है। कंपनी के आधिकारिक साइट पर अब ये दोनों फोन्स नई कीमतों के साथ नजर आएंगे। वहीं, नोकिया की वेबसाइट के अलावा यह फोन अमेजन (Amazon) से भी खरीदा जा सकता है।

Nokia
Nokia

क्या होगी नई कीमत

नोकिया (Nokia) के ऑफिशियल वेबसाइट पर नोकिया 8.1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की नई कीमत 19,999 रुपये है। जबकि पहले फोन को 26,999 रुपये में बेचा जा रहा था। वहीं, इसके 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी पुरानी कीमत 29,999 रुपये थी।

Nokia फोन पर मिल रहा ऑफर

लोगों को लुभाने के लिए नोकिया अपने फोन्स पर कई ऑफर भी दे रही है। Nokia ई-स्टोर से अगर आप इस फोन को खरीदते हैं तो इस पर 4,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड मिलेगा। साथ ही फोन पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिल रही है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को प्रोमो कोड ‘MATCHDAYS'का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ 9 माह के लिए नो-ईएमआई कॉस्ट का ऑफल भी दिया जा रहा है।

Nokia 8.1
Nokia 8.1

इसके अलावा, अगर आप Airtel ग्राहक है तो आपको प्रीपेड सिम पर 1TB का एडिशनल 4जी डेटा भी ऑफर मिलेगा, जिसके लिए ग्राहक को न्यूनतम 199 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। जबकि एयरटेल पोस्टपेड के ग्राहकों को 120 जीबी का एडिशनल डेटा और तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जबकि 499 रुपये के रिचार्ज के साथ एक साल का अमेजन प्राइम (Amazon Prime) सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Nokia 8.1 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.18-इंच फुल-HD+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम, ड्यूल रियर कैमरा (12MP+13MP), 20MP सेल्फी कैमरा और 18W फास्ट चार्जर के साथ 3,500mAh की बैटरी दी गई है।

Web Title: Nokia 8.1 Price Cut up to Rs 7000, Now available Price Starting Rs 19999 Know Features latest technology news in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे