लॉन्च से पहले Nokia 7.1 Plus का रेंडर लीक, 4 अक्टूबर को है HMD Global का इवेंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 21, 2018 01:32 PM2018-09-21T13:32:02+5:302018-09-21T13:32:02+5:30

माना जा रहा है कि एचएमडी ग्लोबल नोकिया 7.1 प्लस स्मार्टफोन का ग्लोबल डेब्यू करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। खबर यह भी है कि इस इवेंट में कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 से पर्दा उठा सकती है।

Nokia 7.1 Plus Rendar Image Leaked With Notch Display Ahead of HMD Global's October 4 Event | लॉन्च से पहले Nokia 7.1 Plus का रेंडर लीक, 4 अक्टूबर को है HMD Global का इवेंट

लॉन्च से पहले Nokia 7.1 Plus का रेंडर लीक, 4 अक्टूबर को है HMD Global का इवेंट

HighlightsNokia 7.1 Plus की डिजाइन Nokia 6.1 Plus जैसी हो सकती हैएचएमडी ग्लोबल ने 4 अक्टूबर को लंदन में एक इवेंट आयोजित किया हैहैंडसेट में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा

नई दिल्ली, 21 सितंबर: HMD Global जल्द ही अपने नोकिया ब्रांड में एक नए स्मार्टफोन को शामिल करने वाली है। एचएमडी ग्लोबल ने 4 अक्टूबर को लंदन में एक इवेंट आयोजित किया है जिसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजे जा चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में Nokia 7.1 Plus या Nokia X7 को लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में एक रिपोर्ट में इस फोन के डिजाइन की एक इमेज लीक हुई थी। ऐसे में यह माना जा रहा है कि एचएमडी ग्लोबलनोकिया 7.1 प्लस स्मार्टफोन का ग्लोबल डेब्यू करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

इसके अलावा, खबर है कि इस इवेंट में कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 से पर्दा उठा सकती है। इंटरनेट पर नोकिया 9 को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही है। हालांकि, बीते हफ्ते आई एक रिपोर्ट में इस फोन के लॉन्च को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 तक टाले जाने की बात सामने आई थी।

पॉकेट लिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, HMD Global का यह इवेंट 4 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 9 बजे आयोजित किया जाएगा। वहीं, इस हफ्ते ही Nokia 7.1 Plus से जुड़ी तस्वीरें भारतीय ब्लॉग MySmartPrice द्वारा पब्लिक की गई थीं। इसमें फोन के फ्रंट पैनल में डिस्प्ले नॉच और वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप नजर आया।

लीक हुई इमेज के मुताबिक, Nokia 7.1 Plus में हाल ही में लॉन्च हुए Nokia 6.1 Plus की तरह डिजाइन को शामिल किया गया है। फोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुल-एचडी+ 1080x2280 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले हो सकता है। Nokia 7.1 Plus में पिछले हिस्से पर कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स, नोकिया लोगो, एंड्रॉयड लोगो और वृताकार फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ आएगा।

दूसरी तरफ, इस हफ्ते आई एक रिपोर्ट में Nokia X7 या Nokia 7.1 Plus के डिस्प्ले पैनल की झलक मिली है। इसमें कोई डिस्प्ले नॉच नहीं नजर आया। इसके अलावा फोन 6.99 इंच के 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले पैनल होने का दावा भी किया गया।

Web Title: Nokia 7.1 Plus Rendar Image Leaked With Notch Display Ahead of HMD Global's October 4 Event

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे