5000 रुपये सस्ते हो गए Nokia 7.1 और Nokia 6.1 स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 26, 2019 01:26 PM2019-08-26T13:26:51+5:302019-08-27T12:37:48+5:30

नोकिया के दो शानदार स्मार्टफोन Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus की कीमत में भारी कटौती की गई है। दोनों स्मार्टफोन की कीमत में 5000 रुपये कम किए गए है।

Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus get Rs. 5000 Price Cut in India: Check new Price in Hindi, latest tech news Today | 5000 रुपये सस्ते हो गए Nokia 7.1 और Nokia 6.1 स्मार्टफोन, जानें नई कीमत

Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus get Price cut

HighlightsNokia 6.1 Plus में है 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्लेNokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus की कीमत में 5000 रुपये तक की कटौती की गई हैनोकिया 6.1 प्लस में है 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

HMD Global ने अपने नोकिया के दो नए फोन की कीमत में भारी कटौती की है। नोकिया के ये स्मार्टफोन Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus है। फोन की कीमत में 5000 रुपये तक की कटौती की गई है। यानी कि ये फोन अब आपको 5000 रुपये सस्ते में खरीदने को मिलेंगे।

आने वाले IFA इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन के सक्सेसर को लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया 7.1 और नोकिया 6.1 प्लस को नई कीमत के साथ Nokia के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि इन दोनों ही स्मार्टफोन को पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था।

nokia-7.1
nokia-7.1

Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus की भारत में कीमत

कीमत में कटौती होने के बाद नोकिया 6.1 प्लस को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस कीमत में फोन का 4GB रैम वेरिएंट मिलेगा। फोन को भारत में 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं इसके 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत में 2,500 रुपये की कटौती की गई है। इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

अब नोकिया 7.1 के नई कीमत की बात करें तो कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर अपडेटेड लिस्टिंग के अनुसार, Nokia 7.1 की कीमत को घटाकर 12,999 रुपये कर दिया गया है। हैंडसेट को भारत में 19,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। यानी कि इसकी कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई है।

ये दोनों ही स्मार्टफोन नई कीमत के साथ ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट है। इसे  Amazon और Flipkart पर भी नई कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

nokia-6-plus
nokia-6-plus

Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशन

Nokia 6.1 Plus में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन एक स्टॉक ऐंड्रॉयड फोन है जो 8.1 ओरियो पर चलता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर व 4 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3060mAh की बैटरी है।

नोकिया 6.1 प्लस में दो रियर कैमरे हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेन्शन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर और वज़न 151 ग्राम है।

Nokia 7.1 specifications

Nokai 7.1 'प्योर डिस्प्ले' टेक्नॉलजी वाला यह कंपनी का पहला हैंडसेट है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बेहतर कॉन्ट्रास्ट के साथ जबरदस्त व्यूइंग एक्स्पीरियंस देगा। फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है और इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ (2280x1080 पिक्सल) नॉच डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह स्मार्टफोन HDR10 कॉन्टेंट को भी सपॉर्ट करता है।

Nokia 7.1
Nokia 7.1

फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर लगा है। इसे 3GB RAM+32GB स्टोरेज और 4GB RAM+64GB स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। खास बात यह है कि इसमें 400GB तक का हाइब्रिड एचडी कार्ड भी सपॉर्ट भी है। कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में Zeiss ब्रैंड का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। एक 12 मेगापिक्सल ऑटो फोकस सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा 5 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। बात की जाए फ्रंट कैमरे की तो f2.0 अपर्चर और 84 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू के साथ AI वाला 8MP सेंसर लगा है।

English summary :
HMD Global has drastically reduced the price of its two new Nokia phones. These Nokia smartphones are Nokia 7.1 and Nokia 6.1 Plus. The price of the phone has been cut up to Rs 5000.


Web Title: Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus get Rs. 5000 Price Cut in India: Check new Price in Hindi, latest tech news Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे