Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन 15 जनवरी से बिकेगा ऑफलाइन, कीमत हुई कम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 14, 2019 11:37 AM2019-01-14T11:37:21+5:302019-01-14T11:37:21+5:30

NokiaPowerUser के रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 5.1 प्लस रिटेल स्टोर्स में मंगलवार 15 जनवरी से ऑफलाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Nokia 6.1 Plus को ऑफलाइन बाजार में पेश किया गया था।

Nokia 5.1 Plus smartphone on offline sale from 15th January, Know the price and other details | Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन 15 जनवरी से बिकेगा ऑफलाइन, कीमत हुई कम

Nokia 5.1 Plus smartphone on offline sale from 15th January

नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने पिछले साल  NOkia 5.1 Plus को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन को सिर्फ ऑनलाइन स्टोर से ही खरीदा जा सकता था जिसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर ही बेचा जा रहा था। लेकिन अब कंपनी इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन मार्केट में भी उतारने वाली है। पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए नोकिया 5.1 प्लस की कीमत 10,999 रुपये रखी गई थी। फ्लिपकार्ट पर फोन अभी भी इस कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

हालांकि एचएमडी ग्लोबल ने इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन उपलब्ध कराने के साथ ही इसकी कीमत 400 रुपये कम कर दी गई है जिसके बाद इसकी ऑफलाइन कीमत 10,599 हो गई है। NokiaPowerUser के रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 5.1 प्लस रिटेल स्टोर्स में मंगलवार 15 जनवरी से ऑफलाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Nokia 6.1 Plus को ऑफलाइन बाजार में पेश किया गया था।

Nokia 5.1 Plus
Nokia 5.1 Plus

Nokia 5.1 Plus के फीचर्स

फीचर की अगर बात करें तो नोकिया 5.1 प्लस फोन में 5.8 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले पर एक नॉच दी गई है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एआई असिस्टेंट पोर्ट्रेट लाइटिंग फीचर के साथ आता है।

Nokia 5.1 Plus
Nokia 5.1 Plus

Nokia 5.1 Plus में 3 जीबी रैम के साथ इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट की बैटरी 3060 एमएएच की है। एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो के साथ लॉन्च हुए नोकिया 5.1 प्लस को हाल ही में एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट मिला है।

Web Title: Nokia 5.1 Plus smartphone on offline sale from 15th January, Know the price and other details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे